Dhurandhar Box Office Collection Day 36: छठे हफ्ते में आते ही बॉक्स ऑफिस पर रेंगने लगी रणवीर सिंह की धुरंधर, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

Dhurandhar Box Office Collection Day 36: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन इसकी कुल कमाई अब भी बड़ी फिल्मों की कतार में खड़ा करती है. पांच हफ्तों का सफर तय करने के बाद फिल्म ने देश और दुनिया में शानदार आंकड़े छुए हैं.

By Shreya Sharma | January 10, 2026 4:30 PM

Dhurandhar Box Office Collection Day 36: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पांच हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अब छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. हालांकि अब रफ्तार धीमी हो चुकी है, लेकिन फिल्म की कुल कमाई अब भी शानदार मानी जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म की शुरुआत जितनी दमदार रही, उतनी ही इसकी चर्चा भी रही. 

36 दिनों में हुई इतनी कमाई

पहले हफ्ते में ‘धुरंधर’ ने करीब 207.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 253.25 करोड़ रुपये कमा लिए. हालांकि तीसरे हफ्ते से फिल्म की कमाई में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिली. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने करीब 172 करोड़ रुपये, जबकि चौथे हफ्ते में 106.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके बावजूद आंकड़े काफी मजबूत रहे. पांचवें हफ्ते में फिल्म ने कुल 51.25 करोड़ रुपये कमाए. गुरुवार यानी 35वें दिन फिल्म ने करीब 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन छठे हफ्ते के पहले दिन यानी 36वें दिन फिल्म की कमाई अब तक की सबसे कम रही. 

दुनियाभर से कमाए 1267 करोड़ रुपए

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने करीब 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस गिरावट की बड़ी वजह प्रभास स्टारर नई फिल्म ‘द राजा साहब’ की रिलीज है, जिसने सिनेमाघरों में कड़ी टक्कर पैदा कर दी है. इसके बावजूद अगर कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन किसी भी तरह से कमजोर नहीं कहा जा सकता. भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई लगभग 793.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक करीब 1267.65 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 34: एस.एस. राजामौली के RRR को ‘धुरंधर’ ने चटाई धूल, 34 दिनों में तोड़े इतने करोड़ का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन