Dhurandhar 2 में अपने किरदार 'यालिना' को लेकर सारा अर्जुन ने दिया बड़ा हिंट, बोलीं- असली स्कोप देखने को मिलेगा

Dhurandhar 2: धुरंधर 2 को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट है. अब लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने अपने किरदार और पार्ट 2 की कहानी को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है, जिससे दर्शकों का क्रेज और भी बढ़ गया है. जानिए फिल्म की रिलीज डेट, बॉक्स ऑफिस टक्कर और क्या है खास.

Dhurandhar 2: आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले पार्ट में दर्शकों का दिल जीत लिया था. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और बाकी स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस, किलर स्टोरी-लाइन और एपिक क्लाइमेक्स ने फैंस को अगले पार्ट के लिए और भी एक्साइटेड कर दिया. अब इसी हाइप को और बढ़ाने के लिए मूवी की लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने अपने किरदार यालिना जमाली और ‘धुरंधर 2’ में अपने रोल को लेकर बात की है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया है.

धुरंधर पार्ट 2 में कैसा होगा सारा अर्जुन का रोल?

पहले पार्ट में सारा अर्जुन ने 20 साल की उम्र में यालिना जमाली का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान आवामी पार्टी के नेता जमील जमाली की बेटी है. रणवीर सिंह उर्फ हमजा के साथ उसका रोमांस दर्शकों के लिए यादगार बन गया. सारा ने हाल ही में NDTV के साथ बातचीत में बताया कि पार्ट 2 में यालिना का किरदार और भी ज्यादा मजबूत और दिलचस्प होने वाला है.

वह कहती हैं, “आप यालिना की असली ताकत और उसकी यात्रा पार्ट 2 में देखेंगे. उसका किरदार सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि असली स्कोप और इमोशंस से भरा है.”

सारा अर्जुन ने यह भी बताया किया कि यालिना की कई आदतें उनके असली स्वभाव से मेल खाते हैं.

धुरंधर 2 की रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस टक्कर

फैंस का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं है, क्योंकि धुरंधर 2 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस बार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि इसी दिन रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ भी रिलीज होगी. ऐसे में दर्शकों की नजरें दोनों फिल्मों की ओपनिंग और टक्कर पर टिकी हुई हैं.

सारा अर्जुन वर्क फ्रंट

यालिना के रूप में सारा की वापसी फैंस के लिए सबसे बड़ा ट्रीट साबित होने वाली है. इसके अलावा, सारा आने वाली तेलुगु फिल्म ‘यूफोरिया’ में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking Update: धुरंधर की वाट लगाने को तैयार है सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, रिलीज से पहले ही छाप लिए करोड़ों

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >