Dharmendra Family Tree: सुपरस्टार्स से भरा देओल परिवार, धर्मेंद्र के फैमिली ट्री में कौन-कौन शामिल? जानिए कौन है किससे जुड़ा

Dharmendra Family Tree: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का परिवार काफी बड़ा और पॉपुलर है. उनकी पत्नी हेमा मालिनी, उनके दोनों बेटे-सनी और बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल सभी फिल्म से जुड़े हुए हैं. चलिए आपको उनके फैमिली ट्री के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | November 24, 2025 4:12 PM

Dharmendra Family Tree: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का आज सोमवार यानी 24 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान सहित कई सेलेब्स श्मशान घाट पर उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे थे. उनके निधन की खबर आते ही सेलेब्स उनके नाम से पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. धर्मेंद्र छह दशक से फिल्मी दुनिया में बने हुए थे. उनकी पत्नी हेमा मालिनी, उनके बेटे सनी देओल सभी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है. आइए आपको बताते हैं धर्मेंद्र की फैमिली ट्री के बारे में.

धर्मेंद्र ने की थी 2 शादियां

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उन्होंने साल 1954 में प्रकाश कौर से अपनी पहली शादी की थी, उस समय उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना धर्मेंद्र ने साल 1980 में बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी की, जो उस दौर में काफी सुर्खियों में रही. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Death: धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 साल की उम्र में हुआ बॉलीवुड के ही-मैन का निधन, आखिरी बार इस फिल्म में आएंगे नजर

धर्मेंद्र के बच्चों का करियर

धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्शन हीरो में से एक हैं. उनकी फिल्मों ‘गदर’, ‘घायल’ और ‘बॉर्डर’ ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी फिल्मों में शानदार करियर बनाया है. ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई. विजेता देओल फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन पारिवारिक आयोजनों में अक्सर दिखाई देती हैं. धर्मेंद्र की सबसे छोटी बेटी अजीता विदेश में रहती हैं और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है. 

यह भी पढ़ेंDharmendra Vs Hema Malini Net Worth: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में कौन है ज्यादा अमीर? जानकर हैरान रह जाएंगे

पोते ने भी रखा बॉलीवुड में कदम

वहीं ईशा ने भी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया और ‘धूम’ व ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसी फिल्मों में काम किया. अब वह परिवार के साथ अपनी निजी जिंदगी में खुश हैं. अहाना फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार के साथ खूबसूरत पल साझा करती रहती हैं. धर्मेंद्र के पोते करण देओल और राजवीर देओल ने भी एक्टिंग में कदम रख लिया है. करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू किया था, जबकि राजवीर जल्द ही अपनी पहचान बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Dharmendra से शादी के बाद साथ नहीं रहने पर हेमा मालिनी ने जब तोड़ी थीं चुप्पी, कहा- हम पर उंगलियां उठी और आरोप लगाए गए

यह भी पढ़ेंDharmendra आखिर क्यों कहे जाते हैं बॉलीवुड के ‘ही-मैन’? जानें गैराज में 200 रुपए कमाने से भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार बनने तक का सफर