Dharmendra Discharged: धर्मेंद्र अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एक्टर को एंबुलेंस से घर ले जाया गया; सामने आया VIDEO

Dharmendra Discharged: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के फैंस के लिए राहत की खबर है. एक्टर को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. ये जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दी है. धर्मेंद्र की सलामती के लिए उनके चाहने वाले दुआ कर रहे थे और लगता है कि उनकी दुआ स्वीकार हो गई.

Dharmendra Discharged: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है. फैंस को जानकर खुशी होगी कि धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. इसकी पुष्टि डॉक्टरों ने की है. एक्टर का वहां पर इलाज चल रहा था और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे. हॉस्पिटल में उनसे मिलने उनका पूरा परिवार आ रहा था. सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल, अभय देओल सहित बॉलीवुड से कई स्टार्स हॉस्पिटल पहुंचे थे.

धर्मेंद्र को मिली अस्पताल से छुट्टी

पीटीआई के अनुसार, ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर्स ने वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को आज बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी है, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है. ये जानकारी पीटीआई को एक्टर का इलाज कर रेह डॉक्टर्स ने दी है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिससे एक्टर को घर ले जाया जा रहा है.

धर्मेंद्र के मौत की झूठी खबरों पर हेमा मालिनी ने जताई थी नाराजगी

दरअसल, धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैल गई थी. जिसके बाद हेमा मालिनी ने इसपर काफी नाराजगी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जो हो रहा है वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें.”

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ

धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे हैं- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता. धर्मेंद्र की दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई है और उनकी दो बेटियां है. दोनों बेटियों के नाम है-ईशा देओल और अहाना देओल. ईशा फिल्मी दुनिया में काम कर चुकी है, जबकि अहाना ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखी है.

यह भी पढ़ेंDharmendra Health Update: सलमान-शाहरुख के बाद आमिर इस खास शख्स के साथ पहुंचे अस्पताल, हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त काफी परेशान दिखे बॉबी

यह भी पढ़ें– Dharmendra Vs Hema Malini Net Worth: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में किसके पास है ज्यादा दौलत? आंकड़े कर देंगे हैरान

यह भी पढ़ें Dharmendra Vs Sunny Deol Net Worth: धर्मेंद्र या सनी देओल, जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर, करोड़ों में नेटवर्थ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >