Dhadak 2 OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म थिएटर्स में फ्लॉप कमाई के बाद ओटीटी को तैयार, जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Dhadak 2 OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' अब ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. जानें फिल्म की स्ट्रीमिंग डिटेल्स, कहानी, और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Dhadak 2 OTT Release: साल 2025 की चर्चित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) जो सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, अब आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 2018 की हिट मूवी धड़क का आधिकारिक सीक्वल और बहुचर्चित तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का हिंदी रीमेक है. इसे शाजिया इकबाल ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी मुख्य किरदारों में नजर आई है. आइए बताते हैं स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
कब और कहां देख सकते हैं धड़क 2?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने गुरुवार दोपहर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा की. कैप्शन में लिखा गया,“दो दुनिया, दिल करो, और बस एक धड़क.” इसके साथ ही यह कन्फर्म हो गया है कि ‘धड़क 2’ अब 26 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
फिल्म का कास्ट और क्रू
- मुख्य कलाकार: सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी
- सपोर्टिंग कास्ट: जाकिर हुसैन, सौरभ सचदेवा, दीक्षा जोशी, विपिन शर्मा, साद बिलग्रामी, मंजिरी पुपाला, अनुभा फतेहपुरिया
- निर्देशक: शाज़िया इक़बाल
- निर्माता: धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज, क्लाउड 9 पिक्चर्स
बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
‘धड़क 2’ ने थिएट्रिकल रन के दौरान भारत में करीब 22.45 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड लगभग 31.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर यह फिल्म अपना नया दर्शक वर्ग बनाएगी.
फिल्म की कहानी
‘धड़क 2’ आधुनिक भारत की जातिगत व्यवस्था और उससे जुड़े सामाजिक भेदभाव की वास्तविकताओं को दिखाती है. सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म में नीलेश अहिरवार का रोल निभा रहे हैं, जो एक दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाला कानून का छात्र है. वहीं, तृप्ति डिमरी विधि भारद्वाज के किरदार में हैं, जो ऊंची जाति की पृष्ठभूमि से आती हैं.
यह भी पढ़े: Naagin 7 Teaser: नागिन 7 का नया टीजर जारी, बदले और रहस्य से भरपूर होगा नया सीजन
