Devara 2: जूनियर एनटीआर की सुपरहिट फिल्म ‘देवरा’ का सीक्वल हुआ अनाउंस, फैंस में जबरदस्त उत्साह

Devara 2 Announcement: जूनियर एनटीआर की सुपरहिट फिल्म 'देवरा' के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान हो गया है. जानें कब और किस स्टारकास्ट के साथ लौटेगी ये सुपरहिट एक्शन-ड्रामा.

By Sheetal Choubey | September 28, 2025 3:53 PM

Devara 2 Announcement: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक बार फिर चर्चे में है. एक्टर ने हाल ही में ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसने उनके स्टारडम को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत किया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा और यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 236.55 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई.

इस असफलता के बाद एक्टर ने फैंस को तोहफा दिया है. दरअसल, जूनियर एनटीआर की सुपरहिट फिल्म ‘देवरा’ के मोस्ट अवेटेड सीक्वल को लेकर मेकर्स ने हाल ही में आधिकारिक घोषणा कर दी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उत्साह है.

फिल्म ‘देवरा’ को हुए एक साल

पिछले साल 27 सितंबर को रिलीज हुई देवरा को तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन-ड्रामा फिल्मों में गिना गया. फिल्म में जूनियर एनटीआर ने पिता और बेटे दोनों के रोल निभाए थे, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. निर्देशक कोराटाला शिवा की दमदार कहानी और प्रस्तुति ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया. रिलीज के तुरंत बाद से ही चर्चा थी कि कहानी अधूरी है और सीक्वल बनना तय है.

देवरा 2 की हुई घोषणा

अब बीते दिन मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक साल पहले जब सिनेमा में तूफ़ान उठा था, उसकी गूंज आज भी सुनाई देती है. अब वक्त है उस तूफान की अगली लहर का.”

देवरा की स्टारकास्ट

देवरा में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने भी तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था. इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नरेन, कलैयारासन और मुरली शर्मा जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए थे.

उम्मीद की जा रही है कि देवरा 2 में भी यही स्टारकास्ट वापसी करेगी.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Records: फुस्स कमाई के साथ ‘बागी 4’ ने बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड अक्षय कुमार की इस फिल्म को दी पटखनी