Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ ने दुनियाभर में कितना कमाया? टोटल आंकड़े चौंकाने वाले

Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 19वें दिन तक वर्ल्डवाइड 507.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इंडिया नेट कलेक्शन 279.1 करोड़ और ओवरसीज से 177.15 करोड़ की कमाई.

By Sheetal Choubey | September 2, 2025 8:38 AM

Coolie Worldwide Collection: 2025 में आई रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’, जिसने रिलीज के पहले ही 14 दिनों में 500 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड आंकड़ा छू लिया था. फिल्म का सीधा मुकाबला ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से हुआ, जो शुरुआत से ही कुली से पीछे रही. लेकिन अब 18 दिन बाद कुली की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

कुली वर्ल्डवाइड कलेक्शन

‘कुली’ ने रिलीज के 18 दिनों में भारत में लगभग 279.1 करोड़ नेट और 327 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म धीरे-धीरे 300 करोड़ नेट क्लब की ओर बढ़ रही है.

वहीं, ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने अब तक विदेशों से लगभग 177.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 507.75 करोड़ रुपये हो चुका है.

भारत में ‘कुली’ का डे वाइज कलेक्शन

Coolie Day 1: 65 करोड़
Coolie Day 2: 54.75 करोड़
Coolie Day 3: 39.5 करोड़
Coolie Day 4: 35.25 करोड़
Coolie Day 5: 12 करोड़
Coolie Day 6: 9.5 करोड़
Coolie Day 7: 7.5 करोड़
Coolie Day 8: 6.15 करोड़
Coolie Day 9: 6.01 करोड़
Coolie Day 10: 11.51 करोड़
Coolie Day 11: 11.35 करोड़
Coolie Day 12: 3.25 करोड़
Coolie Day 13: 3.65 करोड़
Coolie Day 14: 4.50 करोड़
Coolie Day 15: 2.4 करोड़
Coolie Day 16: 1.7 करोड़
Coolie Day 17: 2.8 करोड़
Coolie Day 18: 3 करोड़
Coolie Day 19: 1.10 करोड़

Coolie Total Collection: 279.1 करोड़

यह भी पढ़े: War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ दुनियाभर में डूबी या पार गई? कलेक्शन ने बताया सच

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Record: वर्ल्डवाइड ‘वॉर 2’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऋतिक की ब्लॉकबस्टर को पछाड़ बनी चौथी सबसे कमाऊ फिल्म