Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म ने 14 दिनों में किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के करीब

Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 14 दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये कमाने के करीब पहुंच चुकी है. ऐसे में जानें भारत और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और डे वाइज कमाई.

By Sheetal Choubey | August 28, 2025 4:30 PM

Coolie Worldwide Collection: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही. 14 अगस्त को रिलीज हुई इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से शानदार रिस्पॉन्स मिला.लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र और सत्यराज जैसे स्टार्स नजर आए, वहीं आमिर खान का कैमियो दर्शकों के लिए खास सरप्राइज रहा. फिल्म भर्ती बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ और वर्ल्डवाइड 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में इसने अबतक कितना कमाया, आइए बताते हैं.

दुनियाभर में कुली का धमाका

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड लगभग 495 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इनमें से भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 269.10 करोड़ रुपये रहा. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 229.65 करोड़ रुपये बटोर लिए थे, जबकि ओपनिंग डे पर इसने 65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

कुली डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • Day 1: 65 करोड़
  • Day 2: 54.75 करोड़
  • Day 3: 39.50 करोड़
  • Day 4: 35.25 करोड़
  • Day 5: 12 करोड़
  • Day 6: 9.50 करोड़
  • Day 7: 7.50 करोड़
  • Day 8: 6.15 करोड़
  • Day 9: 5.85 करोड़
  • Day 10: 10.50 करोड़
  • Day 11: 11.35 करोड़
  • Day 12: 3.25 करोड़
  • Day 13: 3.65 करोड़
  • Day 14: 4.85 करोड़

भारत का कुल कलेक्शन (14 दिन): 269.10 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 495 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े: War 2 vs Coolie Box Office Day 15: ऋतिक रोशन या रजनीकांत? 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन आगे? क्लेश रिपोर्ट में चला पता