Coolie vs War 2 Box Office Day 3: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, तीसरे दिन किसने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, कलेक्शन रिपोर्ट चौंकाएगी

Coolie vs War 2 Box Office Day 3: 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में वॉर 2 और कुली रिलीज हुई. ऋतिक रोशन और रजनीकांत की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच बहुत बज था. तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म ने कब्जा किया, इसकी जानकारी आपको देते हैं.

By Divya Keshri | August 16, 2025 1:31 PM

Coolie vs War 2 Box Office Day 3: स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 थिएटर्स में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे पर दमदार कमाई करते हुए कई मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. दोनों बड़े बैनर की फिल्में है और दोनों की स्टारकास्ट काफी तगड़ी है. एक तरफ साउथ के सुपरस्टार थलाइवा है तो दूसरी तरफ ऋतिक और एनटीआर है. चलिए आपको बताते हैं दूसरे दिन कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बादशाह बनी.

कुली ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

रजनीकांत की कुली का जलवा बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है. sacnilk के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने अभी 8.36 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कलेक्शन शाम तक बढ़ जाएगा. टोटल कमाई फिल्म ने 126.86 करोड़ रुपये का कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन लियो, जेलर, रेट्रो, गुड बैड अग्ली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था. उम्मीद है कि रविवार को फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी.

  • Coolie Box Office Collection Day 1- 65 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 2- 53.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 3- 8.36 करोड़

कुल कमाई- 126.86 करोड़ रुपये

कुली से पीछे रह गई वॉर 2

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन से भरपूर फिल्म वॉर 2 ने भी तगड़ा कलेक्शन किया है, लेकिन ये कुली से थोड़ा पीछे रह गई है. sacnilk के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने 5.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. कुल कमाई मूवी ने अबतक 113.53 करोड़ रुपये का कर लिया है.

  • War 2 Box Office Collection Day 1- 52.5 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 2- 56.35 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 3- 5.18 करोड़

टोटल कमाई- 113.53 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection Day 1: कुली ने रचा इतिहास, रजनीकांत की ‘कुली’ बनी सबसे बड़ी ओपनर, पहले दिन कमाई 150 करोड़ पार