Coolie: साउथ की इस एक्ट्रेस ने रजनीकांत की फिल्म कुली का किया रिव्यू, कहा- रजनी सर ने अपना पूरा दम लगा दिया
Coolie: कुली ने शुरुआती दिनों में धुआंधार कमाई करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. रजनीकांत की फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज जैसे कलाकारों ने काम किया हैं. मूवी की कमाई अबतक 200 करोड़ रुपये से पार पहुंच चुकी है. अब साउथ एक्ट्रेस सिमरन ने मूवी का रिव्यू किया है.
Coolie: रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज हुई और सिनेमाघरों में इसने गदर मचा दिया. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया. वॉर 2 क्लैश के बाद भी मूवी ने जमकर कमाई की और कई रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला. थलाइवा की ये 151वीं फिल्म है. अब फिल्म का रिव्यू टूरिस्ट फैमिली की एक्ट्रेस सिमरन ने किया. उन्होंने बताया कि उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई है.
एक्ट्रेस सिमरन ने कुली को लेकर कहा- मुझे फिल्म पसंद आई
एक्ट्रेस सिमरन ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस से बात करते हुए कहा, मैं रजनी सर की बहुत बड़ी फैन हूं और मैंने फिल्म देखी है. मुझे फिल्म कुली बहुत पसंद आई. मैं उनकी हर फिल्म देखती हूं और मेरे लिए तो वो हमेशा हिट होती है, चाहे दूसरों को कैसी भी लगे. मुझे लगता है कि अगर कहानी अच्छी हो तो सबको पसंद आती है, लेकिन रजनी सर ने इसमें अपना पूरा दम लगा दिया है. यह एक पावर पैक्ड फिल्म है जिसमें शानदार एक्शन सीन हैं. मुझे इसकी कहानी भी अच्छी लगी.
टूरिस्ट फैमिली की सफलता को एंजॉय कर रही सिमरन
सिमरन अभिशन जीविंथ की टूरिस्ट फैमिली की सफलता को एंजॉय कर रही है. ये एक फैमिली ड्रामा थी, जिसमें वह एक पत्नी और मां के किरदार में दिखी थी. इसमें शशिकुमार भी नजर आए थे. इसके अलावा वह गुड बैड अग्ली में एक छोटे से करिदार में थी, जिसके अजीत कुमार ने लीड रोल किया था. सिमरन अगली बार फिल्म द लास्ट वन और ध्रुव नचतिरम में नजर आएंगी. सिमरन ने साल 2019 में कार्तिक सुब्बाराज की पेट्टा में रजनीकांत के साथ किमा किया था.
