Coolie: रजनीकांत की ‘कुली’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा, छावा को दी सीधी चुनौती, रचा नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Coolie: 14 अगस्त को रिलीज हुई कुली ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. मूवी को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है. विदेशों में भी फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है.
Coolie: स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ‘कुली’ ने ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े ने काम किया हैं. आमिर खान के कैमियो रोल ने भी दर्शकों को फिल्म की ओर खींचा. बॉक्स ऑफिस और फैंस के दिलों पर फिल्म राज कर रहा है. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ दिख रही है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो रही. फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये और भारत में 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. मूवी ने नॉर्थ अमेरिका में धूम मचा दिया है.
फिल्म कुली ने दी छावा को कड़ी टक्कर
रजनीकांत की फिल्म कुली ने नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने पांच दिनों में 6.22 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लिया. इस उपलब्धि के साथ कुली साल 2025 की इस रीजन में दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है, जो छावा के बाद नंबर दो पर है. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा ने जहां पूरे रन में 6.4 मिलियन डॉलर कमाए थे. जबकि कुली ने प्रीमियर शोज से ही 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा हासिल कर लिया. फिलहाल फिल्म को 200K डॉलर और चाहिए ताकि वह छावा को पीछे छोड़ सके. हालांकि, वर्ड ऑफ माउथ बहुत स्ट्रॉन्ग नहीं रहा और यही वजह है कि डेली कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. अब देखना है कि वीकेंड पर ये कितनी कमाई करती है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कैसा है कुली का हाल?
- Coolie Day 1- 65 करोड़ रुपये
- Coolie Day 2- 54.75 करोड़ रुपये
- Coolie Day 3- 39.5 करोड़ रुपये
- Coolie Day 4- 35.25 करोड़ रुपये
- Coolie Day 5- 12.15 करोड़ रुपये
- Coolie Day 6- 0.02 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 206.67
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया
यह भी पढ़ें- Coolie: रजनीकांत की कुली बनी ब्लॉकबस्टर, अखिल अक्किनेनी ने पिता नागार्जुन संग मनाया जश्न, कहा- बधाई हो मेरे किंग
