Coolie: नागार्जुन ने कुली की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह ऐतिहासिक है

Coolie: कुली की बॉक्स ऑफिस सफलता का क्रेडिट भले ही सुपरस्टार रजनीकांत को मिल रहा हो, लेकिन नागार्जुन और उपेंद्र की मौजूदगी ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिया है. फैंस क्रूर खलनायक साइमन के रोल को खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में तेलुगु सुपरस्टार ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | August 19, 2025 10:33 AM

Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि इसने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड तो रिकॉर्ड तोड़ते हुए 250 करोड़ के पार पहुंच गई है. मूवी में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन भी है, जो विलेन का रोल निभा रहे हैं. अब उन्होंने फिल्म की सफलता पर बात की है.

नागार्जुन ने कुली की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

तेलुगु सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में कुली की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग पर बात की. नागार्जुन ने कहा, “कुली को दुनिया भर में जो प्यार मिला है, वह ऐतिहासिक है.” फिल्म ने दो दिनों में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो किसी तमिल फिल्म की अब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग है. नागार्जुन-रजनी की जोड़ी से प्रेरित इस फिल्म के तेलुगु वर्जन ने उत्तरी अमेरिका सहित कई क्षेत्रों में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया. कुली के तेलुगु वर्जन ने पहले दिन उत्तरी अमेरिका में $1.3 मिलियन की कमाई की, जबकि वॉर 2 ने $610,000 की कमाई की थी.

रजनीकांत संग काम करने पर क्या बोले नागार्जुन

कुली के इस रिकॉर्ड-तोड़ परफॉर्मेंस और रजनीकांत के साथ काम करने पर बात करते हुए नागार्जुन ने कहा, “इस पैमाने की फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था. जब हमारी जैसी दो यात्राएं पर्दे पर मिलती हैं, तो एक चुंबकीय जादू होता है. हमें पता था कि हम किसी खास चीज का हिस्सा हैं और फिल्म के इर्द-गिर्द की एनर्जी इस बात का प्रतीक है. सेट से लेकर सिनेमाघरों तक, कुली विरासत और नए आविष्कार का उत्सव रही है… रिकॉर्ड टूटने ही थे, और वे टूट गए.”

कुली के बारे में

कुली ने अब तक दुनिया भर में 250 करोड़ की कमाई कर ली है. रजनीकांत और नागार्जुन के अलावा, इस फिल्म में उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर भी हैं. आमिर खान ने धांसू कैमियो किया है.

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 3: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, वॉर की तीसरे दिन की कमाई है बस इतनी