Coolie Box Office Collection Day 2: रजनीकांत की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, कलेक्शन देख चकरा जाएगा सिर

Coolie Box Office Collection Day 2: रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेन्द्र और आमिर खान स्टारर कुली ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यही वजह है कि ओपनिंग डे पर इसने 65 करोड़ की कमाई की. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसका कलेक्शन कितना रहा.

By Ashish Lata | August 16, 2025 12:14 PM

Coolie Box Office Collection Day 2: लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित और रजनीकांत स्टारर कुली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड मूवी वॉर 2 से टकरा रही है. ओपनिंग डे पर कुली ने बढ़त बनाते हुए बंपर ओपनिंग ली. आइये जानते हैं दूसरे दिन यह फ्लॉप रही या हिट

दूसरे दिन कुली ने कमाए इतने करोड़ (Coolie Box Office Collection Day 2)

ट्रेड वेबसाइट sacnilk के अनुसार, कुली ने दूसरे दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह के शोज के बाद 3.09 करोड़ की कमाई कर ली. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 68.09 करोड़ हो गया है. इसने पहले दिन भारत में 65 करोड़ की कमाई की. तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में शानदार प्रदर्शन किया. कुली ने ओपनिंग डे पर तमिल में 87 प्रतिशत, तेलुगु में 91 प्रतिशत और हिंदी में 36 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज कीय पांडिचेरी, सलेम और वारंगल जैसे इलाकों में 99 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Coolie Box Office Collection Day 1- 65 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 2- 3.09 करोड़

Coolie Box Office Total Collection- 68.09 करोड़

कुली के बारे में

कुली रजनीकांत के करियर की अब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग है, जिसने उनकी साइंस-फिक्शन ब्लॉकबस्टर 2.0 की 60 करोड़ की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया है. इसने लियो के कलेक्शन को भी चकनाचूर कर दिया. जिसने ओपनिंग डे पर 64.8 करोड़ कमाए थे. 15 अगस्त को, जब ‘कुली’ सिनेमाघरों में आई, तो रजनीकांत ने सिनेमा में 50 साल पूरे कर लिए. एक्शन ड्रामा में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेन्द्र और आमिर खान जैसे कलाकारों की टोली है.

यह भी पढ़ें- Coolie Box Office: रजनीकांत की कुली ने रचा इतिहास, इन 15 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म