Coolie Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के लिए रजनीकांत तैयार, पहले दिन की कमाई जान लगेगा झटका

Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की कुली साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. वॉर 2 के साथ टक्कर के बावजूद यह रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के लिए तैयार है. एक्शन ड्रामा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लियो के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़कर कॉलीवुड के लिए इतिहास भी बना सकती है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर ये कितना करोड़ कमाएगी.

By Ashish Lata | August 14, 2025 6:32 PM

Coolie Box Office Collection Day 1: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक लोकेश कनगराज की कुली, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. वॉर 2 से जबरदस्त टक्कर के बावजूद रजनीकांत स्टारर एक्शन ड्रामा प्री-सेल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अपने शुरुआती वीकेंड में ये 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी.

कुली के स्टारकास्ट की हो रही है चर्चा

रजनीकांत और लोकेश की जोड़ी की वजह से कुली पहले से तेलुगु बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई थी. हालांकि बाद में पता चला कि इसमें नागार्जुन ने विलेन की भूमिका निभाई है और आमिर खान कैमियो रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा उपेंद्र की कास्टिंग ने कन्नड़ बाजार में मूवी को और ट्रेंड में ला दिया.

पहले दिन कुली इतना कर सकती है कमाई (Coolie Box Office Collection Day 1)

रजनीकांत स्टारर कुली बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक यह मूवी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 63-67 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसमें 26-27 करोड़ तमिलनाडु से आने की उम्मीद है. तेलुगु राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) से लगभग 17 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है.

रजनीकांत के करियर की टॉप ओपनिंग की उम्मीद

अगर कुली 63-67 करोड़ के बीच कमाई करती है, तो यह रजनीकांत के करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनर बन जाएगी. यह 2.0 को पीछे छोड़ जाएगी, जिसने 2018 में 60.25 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद लियो की 66 करोड़ की कमाई को पछाड़कर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कॉलीवुड के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने का भी मौका है.

यह भी पढ़ें- Coolie First Review: रजनीकांत की कुली का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट खरीदने से पहले जरूर पढ़ें, हिट या फ्लॉप