Coolie: रजनीकांत की कुली बनी ब्लॉकबस्टर, अखिल अक्किनेनी ने पिता नागार्जुन संग मनाया जश्न, कहा- बधाई हो मेरे किंग

Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की कुली बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और केवल दो दिनों में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 193.28 करोड़ बटोर चुकी है. इस बीच अखिल अक्किनेनी ने पिता नागार्जुन की फिल्म पर बड़ी बात कह दी.

By Divya Keshri | August 18, 2025 9:30 AM

Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म गुरुवार यानी 14 अगस्त को रिलीज हुई थी. देश सहित दुनियाभर में मूवी शानदार कमाई कर रही है. दो दिनों में मूवी ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने अबतक 193.28 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस बीच तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपने पिता की फिल्म पर प्यार बरसाया है.

नागार्जुन के बेटे अखिल ने दी अपने पिता को ऐसे बधाई

फिल्म ‘कुली‘ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन विलेन साइमन के किरदार में दिखे हैं. उनका रोल काफी धांसू और जबरदस्त है. अब फिल्म की सफलता के बीच नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में नागार्जुन के बगल में अखिल खड़े हैं और उनकी ओर अंगुलि से इशारा कर रहे हैं. नागार्जुन ने अखिल के कंधे पर अपना हाथ रखा है और दोनों मुस्कुरा रहे हैं. उनके साइड में एक केक है जिसपर साइमन लिखा हुआ है. इसके साथ उन्होंने लिखा, साइमन, बधाई मेरे किंग.

नागा चैतन्य ने देखी अपने पिता की फिल्म

वहीं, नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य अपने पिता की फिल्म ‘कुली’ देखने के लिए अपने दोस्त के साथ थिएटर्स गए थे. स्क्रीनिंग पर जाने से पहले, उन्होंने फिल्म से अपने पिता नागार्जुन का पोस्टर शेयर कर लिखा था, कुली आज मेरे किंग के लिए.

कुली का नेट कलेक्शन

  • Coolie Box Office Collection Day 1- 65 करोड़ रुपये
  • Coolie Box Office Collection Day 2- 54.75 करोड़ रुपये
  • Coolie Box Office Collection Day 3- 38.6 करोड़ रुपये
  • Coolie Box Office Collection Day 4- 34 करोड़ रुपये
  • Coolie Box Office Collection Day 5- 0.03 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन- 193.28 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड तूफान- ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? आंकड़े करेंगे हैरान