Chhorii 2 Movie Review: मां-बेटी की कहानी में छिपा रहस्य और मौत का साया, छोरी 2 में नुसरत भरूचा की परफॉर्मेंस छा गई

Chhorii 2 Movie Review: हॉरर फिल्म छोरी 2 अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में नुसरत भरूचा, सोहा अली खान, गशमीर महाजनी नजर आएंगे. मूवी में सोहा ने फिल्म में 'दासी मां' का रहस्यमय, डरावना और भावनात्मक किरदार निभाया है.

By Divya Keshri | April 11, 2025 11:10 AM

छोरी 2
कलाकार- नुसरत भरूचा , सोहा अली खान , गशमीर महाजनी , पल्लवी अजय और हार्दिका शर्मा
निर्देशक- विशाल फुरिया
निर्माता- भूषण कुमार , कृष्ण कुमार , विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस आदि
ओटीटी- अमेजन प्राइम
रेटिंग- 3.5 स्टार

Chhorii 2 Movie Review: निर्देशक विशाल फुरिया की फिल्म छोरी 2 रिलीज हो चुकी है. इस हॉरर फिल्म में नुसरत भरूचा, सोहा अली खान ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म का पहला भाग छोरी दर्शकों के दिमाग पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ गया था. छोरी 2 की कहानी रहस्यों से भरी, डरावनी और दिल को छू जाने वाली है. फिल्म की कहानी साक्षी (नुसरत भरूचा) के इर्द-गिर्द घूमती है. उसने अपने जालिम, क्रूर पति और चालाक, बुरी नीयत वाले सास-ससुर को सबक सिखा दिया है. अब वह अपनी नन्ही, मासूम बेटी के साथ एक डरावनी, सुनसान और अभिशप्त जगह पर छिपकर रह रही है. सात साल बीत गए है और अचानक एक दिन उसकी बेटी को कोई किडनैप कर लेता है.

छोरी 2 की कहानी आपको डरने पर करेगी मजबूर

छोरी 2 आपको डराती भी है, चौंकाती भी है और कई बार ऐसे झटके देती है कि आपकी सांसें थम जाएं. कहानी में हर पल कुछ नया, रहस्यमय और डरावना होता है, जिससे आपकी नजरें स्क्रीन से हट ही नहीं पाएंगी. इस फिल्म में एक बहादुर, मजबूत और अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली मां के रोल में नुसरत ने दिल और जान लगा दी है. उन्होंने दिखाया है कि एक मां अपनी मासूम बच्ची की हिफाजत के लिए कितनी दूर तक जा सकती है, चाहे वो कितनी भी मुश्किल या डरावनी राह क्यों न हो. वहीं, सोहा अली खान ने फिल्म में ‘दासी मां’ का रहस्यमय, डरावना और भावनात्मक किरदार निभाया है. इससे पहले सोहा को इस तरह के डरावने, नकारात्मक रोल में कभी नहीं देखा गया था. सोहा ने इस रोल को इस किरदार को पूरे आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ निभाया है. इसके अलावा नुसरत की बेटी के किरदार में हार्दिका शर्मा ने अच्छी एक्टिंग की है. वहीं, गशमीर महाजनी ने भी अपनी भूमिका को सादगी और असरदार तरीके से निभाया है.

क्लाइमैक्स थोड़ा और रोमांचक हो सकता था

फिल्म की कहानी विशाल फुरिया और अजीत जगताप ने मिलकर लिखी है. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. कुल मिलाकर यह फिल्म मनोरंजक, रोमांचक, भयावह और पैसा वसूल है. हालांकि इसका क्लाइमैक्स थोड़ा और ज्यादा रोमांचक और शॉकिंग होता तो फिल्म और ज्यादा दिलचस्प हो सकती थी.

यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL