Box Office Report: ब्लॉकबस्टर की रेस में सैयारा और महावतार नरसिम्हा आगे, वॉर 2 और कुली पीछे छूटे, जानें बाकी फिल्मों का रिपोर्ट
Box Office Report: कुली और वॉर 2 के बीच भी सैयारा और महावतार नरसिम्हा ने करोड़ों कमाए. जानें अब इन फिल्मों का अबतक का पूरा बॉक्स ऑफिस अपडेट.
Box Office Report: 14 अगस्त से 17 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. इस दौरान बड़े बजट की फिल्में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की. लेकिन इनके बीच दो पुरानी फिल्में ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भी शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया. ऐसे में आइए बताते हैं इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड.
सैयारा का 31 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर और मोहित सूरी की ओर से निर्देशित ‘सैयारा’ ने 31वें दिन ₹0.63 करोड़ (63 लाख) की कमाई की.
भारत नेट कलेक्शन: ₹324.5 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹546.9 करोड़
बजट: 60 करोड़
इस तरह न्यू कमर्स की फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
महावतार नरसिम्हा का 24 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 24वें दिन ₹8 करोड़ कमाए.
भारत नेट कलेक्शन: ₹210.35 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹260 करोड़
बजट: ₹15–30 करोड़
ऐसे में फिल्म ने ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल किया.
सू फ्रॉम बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
केवल ₹4 करोड़ बजट में बनी फिल्म ‘सू फ्रॉम सो’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
भारत नेट कलेक्शन: ₹78.57 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹104.44 करोड़
इस तरह यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
कुली वर्सेज वॉर 2
14 अगस्त को रिलीज हुई ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच भले ही बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिली हो, लेकिन पुराने रिलीज का जादू भी बना रहा. सैयारा और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्मों ने इस शोर के बावजूद करोड़ों का कलेक्शन किया और अपनी पकड़ बनाए रखी.
कुली ने अबतक 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 5 दिनों में 206.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, वॉर 2 ने महज 183.17 करोड़ कमाए हैं.
यह भी पढ़े: Coolie की बंपर सफलता के बीच रजनीकांत का छलका दर्द, बोले- जिंदगी में पहली बार मैं रोया…
