Box Office Report: कांतारा चैप्टर 1, सनी संस्कारी, जॉली एलएलबी 3 या लोका? बॉक्स ऑफिस पर कौन अव्वल और कौन फुस्स
Box Office Report: कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. वहीं, सनी संस्कारी और जॉली एलएलबी 3 की रफ्तार सुस्त हो गई है. जबकि, कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ एक महीने बाद भी कमाई कर रही है. ऐसे में जानिए सोमवार की रिपोर्ट और बॉक्स ऑफिस पर कौन अव्वल, कौन फेल.
Box Office Report: इस सोमवार बॉक्स ऑफिस पर चार बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. जिनमें कांतारा चैप्टर 1, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK), जॉली एलएलबी 3 और लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा का नाम शामिल है. जहां ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं वरुण धवन की SSKTK और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर फिसलती दिख रही हैं. जबकि, लोका रिलीज के एक महीने बाद भी टिकी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं सोमवार की कमाई के बाद कौन सी फिल्म रही नंबर 1 और कौन रह गई पीछे.
बॉक्स ऑफिस पर बवंडर बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’
ऋषभ शेट्टी की यह पौराणिक-ड्रामा साल 2022 में आई ‘कांतारा’ की प्रीक्वल फिल्म है. यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब रिलीज के 12 दिनों में फिल्म ने 451.9 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. वहीं, 12वें दिन इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर 13.5 करोड़ की हुई. इस तरह यह फिल्म बाकी के मुकाबले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK)’ बॉक्स ऑफिस पर सुस्त
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक फैमिली ड्रामा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर थिएटर्स में आई, लेकिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म के मुकाबले इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. कमाई की बात करें तो रिलीज के 12वें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपए कमाए, जिसके बाद टोटल कमाई 50.93 करोड़ की हुई.
‘जॉली एलएलबी 3’ लाखों पर सिमटी
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा 19 सितम्बर, 2025 को रिलीज हुई और अब इसे आने के 25 दिन पुरे हो गए हैं. फिल्म पहले 2 हफ्तों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई, लेकिन तीसरे हफ्ते की शुरुआत से इसकी रफ्तार सुस्त हो गई और इसकी कमाई लाखों पर सिमट गई. अब सोमवार यानी 25वें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने महज 0.3 करोड़ कमाए, जिसके बाद टोटल कलेक्शन 113.34 करोड़ तक पहुंचा.
लोका: चैप्टर 1 बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ का बॉक्स ऑफिस सफर अब लगभग समाप्त हो गया है. हालांकि, बावजूद इसके कुछ शोज जारी हैं, जिसकी वजह से हलकी-फुलकी कमाई हो रही है. फिल्म ने रिलीज के 47वें दिन मात्र 0.08 करोड़ कमाए, जो कि जॉली एलएलबी 3 के सोमवार के आंकड़ों से ज्यादा है. वहीं, फिल्म की कुल नेट कमाई हर भाषा में 155.72 करोड़ की हो गई है. इसी के साथ यह छोटे बजट पर बनी फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी बन चुकी है.
कौन अव्वल और कौन फुस्स?
सोमवार की कमाई से साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 और ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ पास हो चुकी हैं. वहीं, जॉली एलएलबी 3 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जूझ रही हैं.
