profilePicture

Border 2 के साथ क्या सनी देओल फिर रचेंगे इतिहास, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर ने बनाए थे ये 3 रिकॉर्ड

Border 2: सनी देओल इन-दिनों बॉर्डर 2 की शूटिंग में बिजी है. फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी. ऐसे में एक्टर ने अपडेट देते हुए बीते दिनों कहा था कि पूरी टीम फिल्म को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रही है. अगर ये वॉर ड्रामा 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर के रिकॉर्ड को तोड़ देगी तो सनी एक बार फिर गदर 2 जैसा इतिहास रच सकते हैं.

By Ashish Lata | June 14, 2025 5:44 PM
an image

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने साल 2023 में गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर इतिहास रच दिया था. ​​अभिनेता ने इससे पहले भी दो बार बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है, जिसमें एक गदर के साथ और दूसरी बॉर्डर है. बॉर्डर ने भारत में 39.6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म का बजट 10 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 296 प्रतिशत का मुनाफा कमाया. क्या साल 2026 में सनी पाजी फिर से इतिहास रच पाएंगे.

क्या बॉर्डर 2 से बॉक्स ऑफिस पर फिर से इतिहास रच सकते हैं सनी देओल

सनी देओल फिलहाल बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं और फिल्म की कुछ शूटिंग पूरी हो चुकी है. मूवी साल 2026 में गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में एएनआई संग बात करते हुए गदर 2 एक्टर ने कहा था कि पूरे स्टार्स जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और वॉर ड्रामा को सफल बनाना चाहते हैं. उम्मीद है कि 2-3 महीने में शूटिंग पूरी हो जाएगी. बीते दिनों खबर आई कि फिल्म के लिए सोनम बाजवा को भी लिया गया है. अगर यह फिल्म एक और बड़ी सफलता बन जाती है, तो अभिनेता बॉक्स ऑफिस पर इतिहास फिर से लिख सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे गदर 2 और बॉर्डर के वक्त लिखा था. दोनों ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हैं.

सनी देओल के धमाकेदार रिकॉर्ड

सनी देओल ने साल 1997 में जेपी दत्ता की ओर से निर्देशित बॉर्डर के साथ बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए. अगर सीक्वल फिर से ये तीन रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो जाता है, तो यह किसी भी बॉलीवुड अभिनेता और बॉलीवुड फ्रैंचाइज के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड होगा.

1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर 39.6 करोड़ की कमाई के साथ, बॉर्डर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, उसके बाद शाहरुख खान की दिल तो पागल है थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी.

वर्ष 1997 की सबसे बड़ी ओपनर

बॉर्डर वर्ष 1997 की सबसे बड़ी ओपनर थी, जिसने अपने पहले दिन 1.12 करोड़ की कमाई की थी. यह सिलसिला 3.23 करोड़ के ओपनिंग वीकेंड और 6.19 करोड़ के ओपनिंग वीक के साथ जारी रहा.

1997 की सबसे बड़ी फ़ुटफ़ॉल

1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित जेपी दत्ता की युद्ध फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.7 करोड़ की फुटफॉल दर्ज की. यह किसी हिंदी फिल्म की ओर से दर्ज की गई सबसे बड़ी फुटफॉल में से एक है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 के ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 126 करोड़ और…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version