‘घर कब आओगे’ गाने पर हंगामा, वरुण धवन के समर्थन में उतरीं Border 2 की प्रोड्यूसर

Border 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ पर वरुण धवन की एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी. ट्रोलिंग के बीच प्रोड्यूसर निधि दत्ता उनके समर्थन में उतरीं, पेड स्मियर कैंपेन का आरोप लगाया और आलोचकों को एंटी-नेशनल बताते हुए बयान दिया.

By Pushpanjali | January 8, 2026 8:18 PM

Border 2: फिल्म Border 2 का नया गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद से ही अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में हैं. गाने में उनके एक्सप्रेशन को लेकर कई यूजर्स ने मजाक उड़ाया और तीखी टिप्पणियां कीं. कुछ लोगों ने तो इसे लेकर मीम्स भी बनाए. इसी बीच अब फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता वरुण धवन के समर्थन में खुलकर सामने आई हैं.

पेड स्मियर कैंपेन का दावा

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CineHub नाम के अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि वरुण धवन के खिलाफ एक सुनियोजित पेड स्मियर कैंपेन चलाया जा रहा है. पोस्ट में कहा गया कि कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जानबूझकर बॉडी-शेमिंग और एक्सप्रेशन को निशाना बनाकर अभिनेता की छवि खराब कर रहे हैं.

निधि दत्ता का तीखा जवाब

इस वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए Border 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो लोग देश के एक वीर सैनिक का किरदार निभा रहे अभिनेता को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, वे एंटी-नेशनल हैं. निधि ने यह भी कहा कि Border 2 भारत के लोगों की फिल्म है और दर्शकों को ऐसे लोगों को पहचान कर जवाब देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर बंटी राय

निधि दत्ता के बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई. कुछ यूजर्स ने उनके बयान का समर्थन किया और फिल्म को देशभक्ति से जुड़ा बताया. वहीं, कई लोगों ने कहा कि किसी अभिनेता की आलोचना करना देशद्रोह नहीं है. कुछ यूजर्स ने वरुण धवन के पिछले अभिनय को लेकर भी सवाल उठाए.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

Border 2 की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें युवा भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को दिखाया गया है. फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी, मोना सिंह समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.

निर्देशन, संगीत और रिलीज

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसका निर्माण निधि दत्ता, जे.पी. दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है. फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा, मिथून, अनु मलिक, सचेत–परंपरा और गुरमोह ने तैयार किया है. Border 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के गानों की धूम, लेकिन बाजी मार ले गया ‘घर कब आओगे’, Youtube पर लगातार नंबर 1