Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च

Border 2 Cast Fees: फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, परमवीर चीमा, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी मुख्य रोल निभाएंगे. फिल्म के लिए किस स्टार को कितने करोड़ रुपये मिले, इसके बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | May 15, 2025 1:34 PM

Border 2 Cast Fees: सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी देहरादून में हो रही है. इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, परमवीर चीमा और रश्मिका मंदाना अहम किरदार में दिखेंगे. ये फिल्म साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म के सीक्वल में काम करने के लिए स्टार कास्ट ने कितनी फीस ली.

सनी देओल

‘बॉर्डर 2’ में एक बार फिर से सनी देओल नजर आएंगे. जाट के बाद एक्टर इस मूवी में दमदार किरदार निभाते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए एक्टर ने तगड़ी फीस ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये ले रहे हैं.

वरुण धवन

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा वरुण धवन भी होंगे और इस मूवी में वह परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए वरुण ने 8 से 10 करोड़ रुपये की फीस ली है.

दिलजीत दोसांझ

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ को सनी देओल और वरुण धवन से काफी कम फीस मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत को सिर्फ 4-5 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

अहान शेट्टी

‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे अहान शेट्टी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के लिए उन्हें अच्छी फीस मिली है. हालांकि कितने करोड़ उन्हें मिले हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 और छावा के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉर्डर 2 में दिखेंगी. फिल्म के लिए उन्होंने 2-3 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि उनका क्या किरदार होगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

परमवीर चीमा

फिल्म ‘ब्लैक वारंट’ फेम परमवीर चीमा बॉर्डर 2 में दिखेंगे. फिल्म के लिए परमवीर को बहुत कम फीस मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए उन्होंने 50-80 लाख रुपये लिए हैं.

यह भी पढ़ें Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग