Bobby Deol ने ‘एनिमल’ और ‘आश्रम’ में खलनायक की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने कल्पना भी नहीं की थी

Bobby Deol: ‘एनिमल’ के बाद बॉबी देओल अब आर्यन खान की फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में नजर आएंगे. अब हाल ही के एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि निगेटिव किरदार ने किस तरह उनके एक्टिंग करियर को बूस्ट किया.

By Sheetal Choubey | September 16, 2025 10:59 AM

Bobby Deol: ‘एनिमल’ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले बॉबी देओल इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. जल्द ही वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आने वाले हैं.

इसके अलावा, वह अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बंदर’ में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिसका हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह खलनायक की भूमिका ने उनके करियर को एक मोड़ दिया. आइए सबकुछ बताते हैं.

बॉबी देओल- “मैं अपनी पुरानी छवि से बाहर आ चुका हूं”

स्क्रीन से बातचीत में बॉबी ने कहा, “आज मैं ज्यादा निडर हो गया हूं. मैंने अपनी पुरानी छवि को पीछे छोड़ दिया है. बीच में जब मेरे पास काम नहीं था, तो मैंने एक्टिंग क्लासेस लीं. तब मैंने खुद से पूछा कि करियर की शुरुआत इतनी अच्छी क्यों रही थी. जवाब था – लोगों ने मुझमें कुछ खास देखा था. लेकिन मेरे गलत फैसलों ने सब बिगाड़ दिया. मैंने अनुशासन और आत्मविश्वास पर काम किया. अब मैं अपने काम में बिना दबाव के ज्यादा मेहनत कर सकता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “इस इंडस्ट्री में, लोग एक ही तरह के किरदार में ढल जाते हैं. उस ढांचे को तोड़ना मुश्किल है. ओटीटी ने मुझे इससे बाहर निकलने का मौका दिया. एक खलनायक का किरदार निभाना और तारीफ पाना कुछ ऐसा है जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. हालांकि, हर खलनायक अलग होता है, चाहे वह आश्रम में मेरा किरदार हो या एनिमल में.”

अनुराग कश्यप की नजर में बॉबी देओल

फिल्म ‘बंदर’ के निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी बॉबी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “कहानी एक ऐसे दौर की है जो गुजर चुका है. बॉबी जानता है कि हार का मतलब क्या होता है. वह उस दौर से गुजरा है और मजबूती से वापसी की है. इसलिए मुझे पता था कि वह इस किरदार के लिए परफेक्ट है. “

अनुराग कश्यप ने यह भी बताया कि एक समय ऐसा था जब बॉबी काम न मिलने की वजह से टूट जाते थे. उन्होंने कहा कि बॉबी ने खुद उन्हें बताया था कि अगर वह किसी शूटिंग सेट के पास से गुजरते तो रोते या गुस्सा होते कि उन्हें कोई क्यों नहीं बुलाता. बाद में एक्टिंग वर्कशॉप्स और आश्रम जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें नया आत्मविश्वास दिया.

बंदर और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की डिटेल्स

‘बंदर’ में बॉबी देओल के साथ सान्या मल्होत्रा, सबा आजाद और सपना पब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है. वहीं, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है. यह फिल्म 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Param Sundari Box Office Records: सिद्धार्थ-जान्हवी की ‘परम सुंदरी’ ने रचा इतिहास, 2 हफ्ते में अजय देवगन की फिल्म के लाइफटाइम को दी मात