Bobby Deol Bandar Movie: लोगों की भीड़, चेहरे पर उदासी और आसपास गरीबी… ‘बंदर’ से सामने आया बॉबी देओल का इंटेंस लुक
Bobby Deol Bandar Movie: अनुराग कश्यप की फिल्म 'बंदर' का वर्ल्ड प्रीमियर TIFF 2025 में होगा. जिसके लीड रोले में बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा नजर आएंगे. आज फिल्म से बॉबी देओल का इंटेंस लुक भी सामने आया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
Bobby Deol Bandar Movie: बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘अग्ली’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वो एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक दमदार कहानी लेकर लौटे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘बंदर’, जिसका इंग्लिश टाइटल ‘Monkey in a Cage’ है. फिल्म में बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो 4 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चयनित हो चुकी है.
यह प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास है क्योंकि यह फिल्म TIFF के प्रतिष्ठित स्पेशल प्रेजेंटेशन सेक्शन में दिखाई जाएगी, जहां दुनिया की सबसे चर्चित फिल्में प्रदर्शित होती हैं. ऐसे में आइए आपको इस फिल्म की पूरी डिटेल देते हैं.
बॉबी देओल का इंटेंस लुक आउट
‘बंदर’ के निर्माताओं ने आज फिल्म से बॉबी देओल का फर्स्ट इंटेंस लुक शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘एक कहानी जो शायद कभी बताई नहीं जानी चाहिए थी… लेकिन अब 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऑफिशियल सिलेक्शन बन चुकी है. हमारी फिल्म, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, #tiff50 में प्रीमियर हो रही है.’
फैंस इस पोस्टर को देखकर बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फिल्म के बारे में…
‘बंदर’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और इसका टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में चयन होना दर्शाता है कि यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकती है. इसमें बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा के अलावा सबा आजाद और सपना पब्बी भी महत्वपूर्ण किरदारों में होंगी.
यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2 में न होने पर छलका संजय दत्त का दर्द? बोले- इसे हम एकसाथ करते…
यह भी पढ़े: Saiyaara: अहान-अनीत के मिलन से इमोशनल हुए निर्देशक मोहित सूरी, BTS वीडियो में छलके आंसू
