Baahubali The Epic Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’, झटके में ओपनिंग डे पर इन 33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

Baahubali The Epic Box Office Records: प्रभास की बाहुबली द एपिक रिलीज हो गई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. ओपनिंग डे पर मूवी ने साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

By Divya Keshri | November 1, 2025 10:31 AM

Baahubali The Epic Box Office Records: 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में एसएस राजामौली की बाहुबली द एपिक रिलीज हुई. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज स्टारर फिल्म ने री-रिलीज में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. ओपनिंग डे पर मूवी ने कई रि-रिलीज हुई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. साल 2025 में रिलीज हुइ कई फिल्मो के ओपनिंग डे के कलेक्शन से ज्यादा प्रभास की फिल्म ने कमा लिया. लिस्ट में कई बड़े स्टार्स की मूवी शामिल है, जिसमें सनी देओल, अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स की फिल्में है.

बाहुबली द एपिक ने ओपनिंग डे पर 33 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहुबली द एपिक ने पहले दिन 10.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही मूवी ने साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

  1. मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
  2. द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
  3. परम सुंदरी- 7.37 करोड़ रुपये
  4. कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
  5. सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
  6. धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
  7. महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
  8. निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
  9. मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
  10. आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
  11. मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
  12. मां- 4.93 करोड़ रुपये
  13. भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
  14. केसरी वीर- 25 लाख रुपये
  15. कंपकंपी- 26 लाख रुपये
  16. द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
  17. फुले- 15 लाख रुपये
  18. ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
  19. केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
  20. द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
  21. क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
  22. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
  23. मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
  24. बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
  25. लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
  26. देवा- 5.78 करोड़ रुपये
  27. इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
  28. आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
  29. फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
  30. देवा- 5.78 करोड़ रुपये
  31. क्रेजी- 80 लाख रुपये
  32. जाट- 9.62 करोड़ रुपये
  33. एक दीवाने की दीवानियत- 9 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: अपनी ही फिल्म जॉली एलएलबी 2 का रिकॉर्ड जॉली एलएलबी 3 ने किया चकनाचूर, 43वें दिन मूवी ने किया इतना कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ की दहाड़, री-रिलीज में तोड़े 6 फिल्मों के रिकॉर्ड