Baaghi 4 Box Office: ‘बागी 4’ ने बनाया फ्रेंचाइजी का सबसे लो वीकेंड कलेक्शन रिकॉर्ड, जानें अबतक कितनी हो गई कमाई

Baaghi 4 Box Office: टाइगर श्रॉफ की बागी सीरीज की लेटेस्ट फिल्म बागी 4, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बाकी तीन पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन चौथा पार्ट वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा. 'बागी' सीरीज की सबसे कम वीकेंड ग्रॉसर 'बागी 4' बन गई.

By Divya Keshri | September 8, 2025 2:01 PM

Baaghi 4 Box Office: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में हीरोपंती से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान बागी सीरीज से मिली. दमदार एक्शन और स्टंट्स से भरपूर इस फिल्म ने एक्टर को एक नयी पहचान दी. अब तक बागी के चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं. पहले तीन भागों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. हालांकि हाल ही में रिलीज हुआ ‘बागी 4’ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया.

‘बागी’ सीरीज की सबसे कम वीकेंड ग्रॉसर बनी ‘बागी 4’

साल 2016 में रिलीज हुई ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी. साबिर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वीकेंड पर करीब 38.5 करोड़ रुपये की कमाई की और इसे स्लीपर हिट बना दिया. इसके बाद बागी 2 रिलीज हुई, जिसे डायरेक्टर अहमद खान ने निर्देशित किया और इसने वीकेंड पर करीब 73.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद बागी 3 रिलीज हुआ, जिसमें टाइगर और श्रद्धा ने फिर से काम किया था. फिल्म सेमी हिट हुई थी और इसने 53.83 करोड़ रुपये कमाए. जबकि बागी 4 ने वीकेंड पर 31.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथी किस्त उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.

भारत में बागी 4 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 12 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: 9.25 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: 10 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: 0.35 करोड़ (Early Reports)

Baaghi 4 Box Office Collection- 31.6 करोड़

बागी 4 को कड़ी टक्कर दे रही ये हॉलीवुड की फिल्म

फिल्म बागी 4 को ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ कड़ी टक्कर दे रही है. फिल्म 5 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 50.50 करोड़ रुपये कमा लिए.

यह भी पढ़ें Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने दुनियाभर में कितना कमाया? कमाई चौंकाने वाली