Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले दिन रचा इतिहास, एक झटके में 25 फिल्मों को किया ढेर, अगला टारगेट अजय-अक्षय
Baaghi 4 Box Office Records: ए. हर्षा की ओर से निर्देशित और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन-क्राइम थ्रिलर 'बागी 4' 5 सितंबर को रिलीज होते ही कहर बरपाना शुरू कर चुकी है. शानदार कमाई के साथ फिल्म ने 25 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन रिकार्ड्स भी तोड़ दिए हैं.
Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन-क्राइम थ्रिलर ‘बागी 4’ 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ फिल्म ने धमाल मचाना भी शुरू कर दिया है. ए. हर्षा की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग डे के शुरूआती कलेक्शन में ही 25 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
‘बागी 4‘ का ओपनिंग डे का कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4‘ ने पहले दिन (3:20 बजे तक) 5.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की भिड़ंत और हरनाज संधू का ग्लैमर, दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रहा. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और शाम तक इनमें अच्छी-खासी बढ़त हो सकती है.
ओपनिंग डे पर ‘बागी 4’ ने तोड़ा इन 25 फिल्मों का रिकॉर्ड
‘बागी 4’ ने ओपनिंग डे पर 2025 की 25 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. जिसकी लिस्ट कुछ इस तरह है-
- धड़क 2- 3.65 करोड़
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़
- निकिता रॉय- 22 लाख
- मालिक- 4.02 करोड़
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़
- मां- 4.93 करोड़
- भूल चूक माफ- 7.20 करोड़
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़
- क्रेजी- 1.10 करोड़
- सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख
- मेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़
- बैडएस रवि कुमार-3.52 करोड़
- लवयापा- 1.25 करोड़
- देवा- 5.78 करोड़
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़
- आजाद- 1.50 करोड़
- फतेह- 2.61 करोड़
इसकी तेज रफ्तार को देखते हुए लगता है कि यह शाम तक परम सुंदरी, सन ऑफ सरदार 2 और केसरी चैप्टर 2 को भी पीछे कर देगी.
