Baaghi 4 Box Office Collection: 18वें दिन बागी 4 पास हुई या फेल? टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन जान लगेगा झटका

Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट रिलीज फिल्म बागी 4 कोई कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में तगड़ी कास्ट होने के बाद भी मूवी दर्शकों को लुभा नहीं पाई. मूवी के 18वें दिन का कलेक्शन सामने आया है, जो बहुत ही कम है.

By Divya Keshri | September 23, 2025 12:41 PM

Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार थे और मूवी पिट गई थी. 5 सितंबर को टाइगर की एक्शन ड्रामा बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन बाद में इसकी कमाई हर गुजरते दिन के साथ कम होती गई. तीसरे हफ्ते तक आते-आते मूवी की कमाई में बहुत ज्यादा गिरावट देखी गई. चलिए आपको 18वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.

18वें दिन बागी 4 का कलेक्शन

sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 18वें दिन बागी 4 ने सिर्फ 0.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हो सकता है इसके कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हो, लेकिन उम्मीद कम है. फिल्म का खेल अब बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो गया है. टोटल कमाई मूवी की सिर्फ 53.04 करोड़ रुपये है. जबकि दुनियाभर में मूवी ने 53.04 करोड़ का बिजनेस किया है.

चलिए आपको बागी 4 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं-

  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 1.85 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 10- 2.15 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 11- 0.75 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 12- 0.95 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 13- 0.75 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 14- 0.48 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 15- 0.07 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 16- 0.12 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 17- 0.017 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 18- 0.01 करोड़ (Early Reports)

टोटल कलेक्शन- 53.04 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ेंNaagin 7 को रिजेक्ट करने पर न्यारा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती