Awarapan 2: शिवम के किरदार में लौटे इमरान हाशमी, जन्मदिन पर शुरू किया ‘आवारापन 2’ की शूटिंग
Awarapan 2: इमरान हाशमी अपनी कल्ट फिल्म आवारापन के सीक्वल के साथ एक बार फिर शिवम के किरदार में वापसी कर रहे हैं. आज यानी 29 सितंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गईहै, जो अगले साल 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है.
Awarapan 2: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर अपने सबसे पसंदीदा किरदार शिवम के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. 2007 में रिलीज हुई उनकी फिल्म आवारापन के सीक्वल की शूटिंग अब शुरू हो गई है. लंबे समय से फैंस इस फिल्म के अगले पार्ट की डिमांड कर रहे थे और अब लगभग 17 साल बाद यह सपना सच हो रहा है. निर्देशक नितिन कक्कड़ और लेखक बिलाल सिद्दीकी इस फिल्म को नए अंदाज में पेश करने वाले है. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल थाईलैंड के खूबसूरत शहर बैंकॉक में शुरू हो चुका है. आज 29 सितंबर को एक खास महुर्त पूजा के साथ फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया गया.
इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को तोहफा
फिल्म के ऐलान का समय भी बेहद खास है क्योंकि आज इमरान हाशमी का जन्मदिन है. इस अनाउंसमेंट के बाद इमरान के फैंस बहुत खुश हुए है. साल 2007 में रिलीज हुई आवारापन ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और इमरान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इमरान हाशमी और प्रोड्यूसर विशेष भट्ट ने खुद इस बात को माना कि दर्शकों के प्यार और लगातार डिमांड के चलते ही इस फिल्म को हरी झंडी मिल पाई है. पहली फिल्म की तरह ही आवारापन 2 में भी एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण दिखेगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की रिलीज डेट भी तय हो चुकी है. आवारापन 2 अगले साल 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, इमरान हाशमी हाल ही में तेलुगु फिल्म दे कॉल हिम OG में नजर आ रहे है. इसमें उन्होंने पावर स्टार पवन कल्याण के साथ काम किया और एक दमदार विलेन की भूमिका निभाई. इस फिल्म में उनके नेगेटिव रोल को खूब पसंद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rise And Fall: ‘आपके अंदर थोड़ी भी इंसानियत नहीं है’, रोते हुए कीकू शारदा ने आदित्य नारायण को लगाई फटकार
