Anupam Kher: 550वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने पर भावुक हुए अनुपम खेर, लिखा- ‘मेरे अंदर अभी भी बहुत कुछ देने की ताकत है’
Anupam Kher: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 550वीं फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सोशल मीडिया पर अपने इमोशनल नोट के जरिए उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी सफर, मेहनत और दर्शकों के प्यार के लिए आभार जताया.
Anupam Kher: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने अपनी 550वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और खास बात यह है कि यह फिल्म उनकी कल्ट क्लासिक मानी जाने वाली फिल्म ‘खोसला का घोसला’ का सीक्वल है. जैसे ही यह खबर सामने आई, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक में खुशी की लहर दौड़ गई.
‘आप भारतीय सिनेमा के मैराथन मैन हैं!’
अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पर इस खास पल को शेयर किया और लिखा, “तो आप भारतीय सिनेमा के मैराथन मैन हैं!” पिछले साल कांस फिल्म फेस्टिवल में एक इंटरनेशनल डायरेक्टर ने मुझसे यह बात कही थी, जब मैंने उन्हें बताया कि मैं अब तक कितनी फिल्मों में काम कर चुका हूं. आज जब मैं अपनी 550वीं फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ शुरू कर रहा हूं, तो मेरा दिल कृतज्ञता और धन्यवाद से भरा हुआ है. जब मैं 3 जून 1981 को सपनों के शहर मुंबई पहुंचा था, तब मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन 550 फिल्मों का यह बड़ा मुकाम हासिल कर पाऊंगा. लेकिन आज मैं दिल्ली में हूं और ‘खोसला का घोसला 2’ के लिए अपना पहला शॉट देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.
‘इंटरवल प्वाइंट’ पर पहुंचा हूं…
अनुपम खेर ने आगे कहा, सच कहूं तो मुझे दिल से लगता है कि मेरे अंदर अभी भी बहुत कुछ देने की ताकत है, बहुत कुछ करने की इच्छा है. मैं अपनी जिंदगी और करियर के सिर्फ “इंटरवल पॉइंट” पर पहुंचा हूं, कहानी अभी बाकी है. मेरा मानना है कि सपनों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती. मेरा सकारात्मक सोच, कभी हार न मानने वाला जज्बा और मेहनत करने की आदत मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है. लेकिन इतने सालों तक टिके रहना सिर्फ मेरे दम पर नहीं हुआ. यह सब निर्माताओं, निर्देशकों, मेरे सह-कलाकारों, टेक्नीशियनों और सबसे बढ़कर आप दर्शकों के प्यार और सपोर्ट की वजह से ही संभव हो पाया है. आपके सहयोग के बिना इस मुकाम तक पहुंचना कभी मुमकिन नहीं होता. इसलिए दिल से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. जय हो! जय हिंद! ॐ नमः शिवाय!
इस फिल्म से है दर्शकों को उम्मीदें
70 साल की उम्र में भी अनुपम खेर लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं और हर तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में वह ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. अब ‘खोसला का घोसला 2’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. पहली फिल्म अपनी सादगी, मजेदार कहानी और दमदार अभिनय की वजह से आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. ऐसे में इसका दूसरा पार्ट क्या नया लेकर आएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
