Coronavirus Pandemic : न्‍यूयॉर्क से लौटे अनुपम खेर, नाराज़ मां को किया वीडियो कॉल…

Anupam Kher Video : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में इसे लेकर सतर्कता बढ़ गई है. लोगों ने एहतियात के तौर लोगों को एक दूसरे से संपर्क में आने से मना कर दिया गया है. बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी खुद को सेल्‍फ-कॉरन्‍टाइन कर लिया है और विदेश से आनेवाले सेलेब्‍स भी खास ध्‍यान दे रहे हैं. अब इस लिस्‍ट में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है

By Budhmani Minj | March 21, 2020 10:54 AM

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में इसे लेकर सतर्कता बढ़ गई है. लोगों ने एहतियात के तौर लोगों को एक दूसरे से संपर्क में आने से मना कर दिया गया है. बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी खुद को सेल्‍फ-कॉरन्‍टाइन कर लिया है और विदेश से आनेवाले सेलेब्‍स भी खास ध्‍यान दे रहे हैं. अब इस लिस्‍ट में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है जो चार महीने बाद भारत लौटे हैं. लेकिन वे अपनी मां से नहीं मिले.

अनुपम खेर ने एक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. हालांकि उनकी मां दुलारी उनसे इस बात को लेकर नाराज़ हो रही हैं कि वह उनसे मिलने क्यों नहीं आ रहे हैं. अनुपम खेर मां को कह रहे हैं कि वे अभी विदेश से लौटे हैं और इसलिए सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है.

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है,’ एहतियात के तौर पर मैंने मां से नहीं मिलने जाने का फैसला किया है. मैंने इस तरह नये रूप में मुलाकात की. शुरू में वह गुस्से में थी लेकिन जल्द ही सामाजिक दूरी के महत्व को समझ गईं. इस मामले में मां-बेटे की दूरी. हम दोनों को बुरा लग रहा है. पर क्या करे ? आजकल के माहौल में ये जरूरी है! #DulariiRocks…’

इससे पहले अनुपम खेर ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी की तारीफ की थी. उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ आखिरकार चार महीने बाद न्‍यूयॉर्क से वापस मुंबई उतरा. यह देखकर बहुत खुशी हुई कि कितनी सख्ती से लेकिन विनम्रता और सक्षमता से हवाई अड्डे पर हमारे अधिकारी #Corona की स्थिति से निपट रहे हैं. भारत देश वास्तव में एक उदाहरण स्थापित कर रहा है कि संकटों से कैसे निपटा जा सकता है. अधिकारियों और लोगों पर गर्व. जय हो!!’

हालां‍कि एयरपोर्ट पर उनकी मेडिकल जांच भी हुई और इस रिपोर्ट में वे नेगेटिव पाए गए. उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा,’ मैं बस अभी आया हूं. एयरपोर्ट पर टेस्ट भी करवाया जहां मुझे क्लीन चिट दिया गया. लेकिन मैं घर पर ही रहकर सेल्फ-आइसोलेशन में रहूंगा.’ बता दें अनुपम खेर अपनी आनेवाली टीवी सीरीज ‘न्यू एम्स्टर्डम’ की शूटिंग के लिए पिछले कुछ हफ्तों से न्यूयॉर्क में थे. उन्‍होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल शूटिंग स्‍थगित कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version