PM Modi के संबोधन को लेकर बोले अनुपम खेर- 10 बजने का बेसब्री से इंतज़ार किया…

Anupam Kher : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है.

By Budhmani Minj | April 14, 2020 12:08 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है. पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद बॉलीवुड का लगातार रियेक्‍शन सामने आ रहा है.

अनुपम खेर ने लिखा,’ मुझे नहीं लगता हम में से किसी ने भी अपने जीवन काल में कभी भी सुबह के 10 बजने का इतनी बेसब्री से इंतज़ार किया होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. क्या बोलेंगे 99% लोगों को इसका अंदाज़ा है. लेकिन देश के प्रधान सेवक हमें सांत्वना भी देंगे और थोड़ी ऊर्जा भी. ये भी हम सब जानते हैं.’

फराह खान ने लिखा,’ सभी 4 लॉकडाउन एक्सटेंशन महत्‍वपूर्ण है लेकिन मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा थी यह सुनने के लिए कि सरकार समर्थन करें मध्यम उद्योगों और नौकरियों का. उन्‍होंने कहा कि नौकरी जाने न दें, लेकिन यूं उन्‍हें अधर में कैसे छोड़ा जा सकता है. इसका मतलब है? कुछ ठोस उपाय की घोषणा करें.’

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा,’ खुशी है कि पीएम मोदी ने लॉक डाउन आगे बढ़ाया, मुझे यह भी पसंद आया कि राज्यों के बारे में जो उन्‍होंने यह निर्णय लिया कि यह कहां कहां बंद रहेगा जबकि अन्य राज्‍य जो कोरोना मुक्त हो जाते हैं वे काम करना शुरू कर सकते हैं, अच्छा जो करेगा वो भारेगा, लेकिन भाषण बहुत छोटा था, काश मोदी जी और थोड़ी देर प्रेरित करते.’

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14अप्रैल) समाप्त हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है.”

मोदी ने कहा कि जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पाट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version