Animal 2: रणबीर कपूर की फिल्म में इस एक्ट्रेस की हुई फिर से एंट्री, कहा- दर्शकों ने पहले पार्ट को खूब पसंद किया
Animal 2: फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म का हिस्सा रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल थे. फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. अब सीक्वल में एक एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.
Animal 2: इंटेंस ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने जमकर कमाई की थी और दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना ने मुख्य किरदार निभाया था. फैंस अब दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के सीक्वल का नाम ‘एनिमल पार्क’ है और इसपर लेकर एक्ट्रेस सलोनी बत्रा ने अपडेट दिया है. सलोनी फिल्म में रणबीर की बड़ी बहन के किरदार में दिखी थी. उन्होंने बताया कि वह ‘एनिमल पार्क’ का हिस्सा होंगी.
क्या ‘एनिमल 2’ का हिस्सा हैं सलोनी बत्रा?
सलोनी बत्रा इन दिनों वेब सीरीज ‘भय’ में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने जूम के साथ बातचीत में ‘एनिमल 2’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं ‘एनिमल 2’ में हूं. लोगों ने ‘एनिमल‘ को पसंद किया था और मेकर्स मनोरंजन और एक्शन के लिए इस तरह की फिल्में बनाना चाहते हैं. यह बॉक्स ऑफिस और हमारे लिए भी अच्छा है.”
‘एनिमल पार्क’ को लेकर क्या कहा था रणबीर कपूर ने?
कुछ समय पहले रणबीर कपूर ने फैंस को ‘एनिमल पार्क’ के बारे में अपडेट दिया था. रणबीर ने कहा था, “एनिमल पार्क 2027 में शुरू होना चाहिए. संदीप इस आइडिया, म्यूजिक और किरदारों के बारे में मुझसे बात कर रहे हैं और यह बहुत जबरदस्त है. मैं सेट पर जाने का इंतजा नहीं कर सकता.”
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण में बिजी है. इस फिल्म में वह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं और माता सीता के किरदार में साई पल्लवी नजर आएंगी. फिल्म का हिस्सा साउथ स्टार यश, सनी देओल, रवि दुबे, लारा दत्ता, अरुण गोविल, रकुल प्रीत सिंह हैं. इसके अलावा एक्टर लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan Latest Photo: बहुत ज्यादा बाहर निकल आई हैं सलमान खान के पैर की नसें, इंस्टाग्राम पोस्ट से खुल गई पोल
