Raha Kapoor: सेट पर बेटी राहा के लिए खास वैनिटी, आलिया भट्ट ने काम और फैमिली का परफेक्ट बैलेंस दिखाया

Raha Kapoor: महेश भट्ट ने खुलासा किया कि आलिया भट्ट जब शूटिंग पर जाती हैं, तो अपनी बेटी राहा के लिए सेट पर अलग वैनिटी वैन रखती हैं. उन्होंने उस वैनिटी को मंदिर जैसा पवित्र बताया और कहा कि आलिया काम और परिवार दोनों को बेहतरीन ढंग से संभाल रही हैं.

By Pushpanjali | September 25, 2025 2:44 PM

Raha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को भी खूबसूरती से संतुलित कर रही हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी व्यस्त रहती है, उतना ही समय वह अपनी बेटी राहा को भी देती हैं. हाल ही में फिल्ममेकर और आलिया के पिता महेश भट्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने बताया कि आलिया जब भी शूटिंग पर जाती हैं तो बेटी राहा के लिए सेट पर अलग वैनिटी वैन रखी जाती है.

‘राहा की वैनिटी किसी मंदिर जैसी’

महेश भट्ट ने यह खुलासा ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने याद किया कि एक बार वह आलिया और अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐड शूट पर मौजूद थे. उस दौरान उन्होंने राहा की अलग वैनिटी वैन देखी. आलिया ने उनसे कहा था, “पापा, आप राहा की वैनिटी वैन में क्यों नहीं बैठते?” इस पर महेश भट्ट ने जवाब दिया कि वह उस पवित्र जगह को गंदा नहीं करना चाहते.

महेश भट्ट ने आगे कहा कि वह वैनिटी किसी नर्सरी स्कूल जैसी लग रही थी, जहां बच्ची के लिए आरामदायक माहौल तैयार किया गया था. उन्होंने इसे मंदिर जैसी पवित्र जगह बताया और कहा कि वहां जाने पर उन्हें एक विशेष शांति का अनुभव हुआ.

आलिया का बैलेंसिंग एक्ट

महेश भट्ट ने इंटरव्यू में आलिया की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आलिया घर और काम दोनों को बड़ी सहजता से मैनेज कर रही हैं. एक ओर वह शूटिंग करती हैं तो दूसरी ओर बेटी राहा की देखभाल पर भी पूरा ध्यान देती हैं.

फैंस में उत्सुकता

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. फैंस का कहना है कि आलिया का यह कदम दिखाता है कि वह एक सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार मां भी हैं.

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor: Bebo is Back, करीना कपूर ने शुरू की ‘दायरा’ की शूटिंग, मेघना गुलजार कर रहीं डायरेक्ट