अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj, ‘विक्रम’ और ‘मेजर’ इस OTT प्लेफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें ये डेट

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को दिए गए हैं. ओटीटी रिलीज की बात करें तो यह 29 जुलाई या फिर उसके बाद कभी भी रिलीज किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 3:36 PM

Samrat Prithviraj, Vikarm And Major OTT Release: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक की कई फ़िल्में बीते दिन शुक्रवार यानी 3 जून को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर जहां एक ओर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर लोगों का ध्यान कम रहा. वहीं दूसरी ओर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ ने ताबड़तोड़ कमाई की है. साथ ही अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ जो महेश बाबू के प्रोडक्शन में बनी है. इसकी पहले दिन की कलेक्शन सबसे कम रही है. परन्तु फैन्स अब इन फिल्मों को ओटीटी पर देखने का इन्तजार कर रहे हैं. इसलिए ये फ़िल्में ओटीट पर जल्द रिलीज़ होने वाली है.

इस डेट को ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म बच्चन पाण्डेय में भी मुख्य किरदार अक्षय कुमार ने निभाई थी जिसका हाल बेहाल रहा. इसका कुछ ऐसा ही हाल ओटीटी पर भी रहा. अब खबर आ रही है कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को दिए गए हैं. इसके ओटीटी रिलीज की बात करें तो यह 29 जुलाई या फिर उसके बाद कभी भी रिलीज किया जा सकता है. हालांकि खबर यह भी आ रही है कि अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा तो ओटीटी रिलीज डेट आगे भी बढाई भी जा सकती है.

मेजर भी होगी ओटीटी पर रिलीज

आदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ की बात करें तो यह फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. इस फिल्म की टीम ने हाल ही में कहा था कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 60 दिनों के बाद ओटीटी पर आएगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है अदिवी की यह फिल्म अगस्त महीने के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होगी. फिलहाल अबतक मेकर्स ने रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.

Also Read: सम्राट पृथ्वीराज रिव्यू: पृथ्वीराज के साहस और वीरता के साथ न्याय नहीं कर पायी है अक्षय कुमार की यह फ़िल्म

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी विक्रम

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी धमाकेदार एक्टिंग की वजह से कमल हासन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इनका हर कोई दीवाना है. इस बार भी कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. साथ ही इनके फैन्स ओटीटी पर रिलीज होने के लिए भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की फिल्म ‘विक्रम’ के ओटीटी रिलीज की बात करें तो मेकर्स ने फिल्म ‘विक्रम’ के सभी भाषाओँ के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार को बेचे हैं. लेकिन अब तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.

इनपुट: हिमांशु कुमार देव

Next Article

Exit mobile version