क्या पापा Akshay Kumar की तरह एक्टिंग की राह पर चलेंगे आरव? जॉली एलएलबी 3 एक्टर बोले- मैं उसके फैसले से खुश हूं

Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे बड़े होते ही ग्लैमर इंडस्ट्री ज्वॉइन कर लेते हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि क्या उनके बेटे आरव बॉलीवुड का हिस्सा बनेंगे या फिर उनकी प्रोडक्शन हाउस का काम संभालेंगे.

By Ashish Lata | September 29, 2025 3:02 PM

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार के कई बच्चे पहले ही सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. जिसमें अनन्या पांडे, सुहाना खान, आर्यन खान, शनाया कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर का नाम शामिल है. ऐसे में अक्षय कुमार ने बताया है कि उनके बेटे आरव ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखेंगे या नहीं.

ट्विंकल की तरह है अक्षय कुमार का बेटे आरव

अक्षय कुमार ने एबीपी संग इंटरव्यू में कहा, “ट्विंकल काफी सीरियस है और मुझे, नितारा और आरव को कंट्रोल में रखती है. मैं अपने बेटे के लिए एक दोस्त की तरह हूं. वह अब 23 साल का हो गया है और काफी जल्दी बड़ा हो रहा है. अभी फिलहाल उसकी कोई बुरी आदत नहीं है. वह ट्विंकल की तरह है, हमेशा से पढ़ाई में लगा रहता है.”

अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि उनका बेटा फैशन डिजाइनर बनना चाहता है

आरव के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि वह फिल्मों में नहीं आना चाहता. उसने मुझसे सीधे कहा, ‘पापा, मेरे को नहीं आना.’ मैंने उसे मेरी प्रोडक्शन कंपनी संभालने का आईडिया दिया, लेकिन उसने दिलचस्पी नहीं दिखाई. वह एक फैशन डिजाइनर बनना चाहता है. अभी वह फैशन की पढ़ाई भी कर रहा है. यहीं उसकी खुशी है. बेशक, मैं चाहूंगा कि वह फिल्मों में आए, लेकिन मैं उसके फैसले से खुश हूं.”

अक्षय कुमार इन फिल्मों में आएंगे नजर

अक्षय और ट्विंकल ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा है. हाल ही में खिलाड़ी कुमार जॉली एलएलबी 3 में नजर आए, जिसने दुनिया भर में 127 करोड़ की कमाई की. अक्षय के पास आगे कई रोमांचक फिल्में हैं. वह ‘वेलकम टू द जंगल’, प्रियदर्शन की परेश रावल और वामिका गब्बी के साथ ‘भूत बंगला’, सैफ अली खान के साथ ‘हैवान’ और परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अवेज दरबार के एविक्शन पर एल्विश यादव का आया शॉकिंग रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात, Video