Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 2: योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक के दूसरे दिन की कमाई का खुलासा, जानें पास या फेल

Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 2: लेटेस्ट फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 और निशानची से हुआ. फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आ गया है, जिसके बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | September 20, 2025 11:22 AM

Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड फिल्ममेकर रविंद्र गौतम की लेटेस्ट फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेस्ड है. फिल्म में अनंत जोशी, योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं. इस बायोपिक को बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 और निशानची से जोरदार टक्कर मिली. चलिए आपको दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी ने दूसरे दिन कितनी कमाई की

शान्तनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरणा लेकर रविंद्र गौतम अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी बनाई. sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फिल्म ने दूसरे दिन करीब 0.43 करोड़ रुपये की कमाई, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई  0.60 करोड़ रुपये हो गई है.

अनंत जोशी को कास्ट करने पर क्या बोले रविंद्र गौतम

रविंद्र गौतम ने अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी के लिए अनंत जोशी को कास्ट करने पर कहा, “हमने कई एक्टर्स का ऑडिशन लिया, लेकिन मैं चाहता था कि कोई दिल से सच्चा और संवेदनशील हो. एक संवेदनशील व्यक्ति स्वाभाविक रूप से अन्याय के खिलाफ गुस्सा दिखा पाता है और दर्शक उस सच्चाई को महसूस कर सकते हैं. मैंने यह सब कुछ अनंत में पाया, जब उनसे बात की और उनका ऑडिशन लिया.” रविंद्र ने बताया कि अनंत ने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, “मैंने कहा कि जो भी इस रोल में होगा, उसे कैमरे के सामने सिर मुंडवाना होगा. अनंत ने हिचकिचाया नहीं क्योंकि जब आप ऐसा बड़ा किरदार निभा रहे हो तो कोई भी ईमानदार एक्टर यह कर सकता है. यह कला के प्रति ईमानदारी है.”

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम, ‘बागी 4’ का गेम ओवर, 16वें दिन का कलेक्शन जानकर लगेगा झटका