Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection: योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी हुई फ्लॉप, 13वें दिन सिर्फ हुई इतनी कमाई

Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection: फिल्म अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. मूवी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और संघर्ष करते हुए 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई अबतक सिर्फ किया. जबकि दुनियाभर में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. 13वें दिन फिल्म ने मामूली सी कमाई की है.

By Divya Keshri | October 2, 2025 8:00 AM

Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection: बायोपिक अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी की हवा टाइट बॉक्स ऑफिस पर टाइट हो गई. मूवी को लेकर क्रेज तो सोशल मीडिया पर था, लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही बुरी तरह पिट गई. फिल्म ने धीमी शुरुआत की और फिर इसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर खराब होता चला गया. मूवी 19 सितंबर को रिलीज हुई थी और इसकी स्टोरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म को जॉली एलएलबी 3 ने अपने सामने टिकने नहीं दिया. अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का 13वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.

अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का 13वें दिन का कलेक्शन जान चौंक जाएंगे

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी ने 13वें दिन बेहद ही कम कमाई की. इस रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने भारत में 13वें दिन सिर्फ 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की अब कुल कमाई 1.86 करोड़ रुपये हो गई है. अब फिल्म को कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से बॉक्स ऑफिस पर होगी. इसके सामने अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी नहीं टिक पाएगी. वहीं, वर्ल्ड वाइड मूवी ने 2.14 करोड़ का बिजनेस किया है.

अब तक कितना कलेक्शन हो गया अजय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का

  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 1- 0.25 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 2- 0.35 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 3- 0.45 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 4- 0.1 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 5- 0.16 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 6- 0.15 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 7- 0.11 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 8- 0.04 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 9- 0.07 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 10- 0.08 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 11- 0.02 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 12- 0.03 करोड़ रुपये
  • Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 13- 0.05 करोड़ रुपये

Ajey The Untold Story of a Yogi Total Collection- 1.86 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 X Reviews: ऋषभ शेट्टी की फिल्म को मीडिया यूजर्स बता रहे शानदार, क्लाइमेक्स में खड़े होंगे रोंगटे, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू