Ahaan Panday- Aneet Padda: डेटिंग की अफवाहों के बीच एक बार फिर स्पाॅट हुए सैयारा के स्टार्स, वीडियो हुआ वायरल

Ahaan Panday- Aneet Padda: ‘सैयारा’ स्टार्स अहान पांडेय और अनीत पड्डा को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखने के बाद डेटिंग की अफवाहें फिर चर्चा में हैं. हालांकि अहान ने हाल ही में कहा था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री को लेकर बहस जारी है.

By Pushpanjali | November 28, 2025 7:06 PM

Ahaan Panday- Aneet Padda: ‘सैयारा’ फिल्म के रिलीज के बाद से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले अभिनेता अहान पांडेय और अभिनेत्री अनीत पड्डा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शुक्रवार सुबह दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नज़र आए, जहां उन्हें बातचीत करते और हंसते हुए देखा गया. यह मुलाकात ठीक एक दिन बाद हुई जब दोनों को शहर के एक रेस्टोरेंट में साथ स्पॉट किया गया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर अटकलें फिर तेज हो गई हैं.

फिल्म के बाद से बढ़ी थी फैंस की उत्सुकता

जुलाई 2025 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने दोनों कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहना दिलाई. फिल्म के बाद से ही दर्शक यह जानने को उत्सुक रहे हैं कि क्या यह केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी जारी है. इनके एयरपोर्ट लुक को वायरल भयानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में फैंस का दो टुक मत देखने को मिला- कुछ ने उन्हें “परफेक्ट ऑन-स्क्रीन ऑफ-स्क्रीन कपल” बताया, जबकि कुछ ने याद दिलाया कि अहान पहले भी कह चुके हैं कि दोनों केवल “अच्छे दोस्त” हैं.

जब अहान पांडेय ने किया था खुलासा

कई चर्चाओं के बीच अहान पांडेय ने हाल ही में GQ India से बातचीत में अपने रिश्ते को लेकर स्थिति साफ की थी. उन्होंने कहा था, “अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है. इंटरनेट चाहे जो सोचे, लेकिन हम दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं. केमिस्ट्री हमेशा रोमांटिक नहीं होती, वह कम्फर्ट और भरोसे पर भी आधारित होती है.” उन्होंने यह भी बताया कि ‘सैयारा’ से पहले दोनों को लेखक पाउलो कोएल्हो का एक कोट बहुत पसंद था- “It’s the possibility of a dream coming true that makes life interesting.” अहान के अनुसार, दोनों ने इसी सपने को साथ देखा और फिल्म की सफलता ने उसे हकीकत में बदला.

दोस्ती या कुछ और?

फैंस के सवालों के बीच दोनों ने कभी भी आधिकारिक रूप से रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है. पर लगातार साथ स्पॉट किए जाने से यह चर्चा जरूर जीवित रहती है कि क्या यह सिर्फ दोस्ती है या कुछ और चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: जल्द होगी स्मृति-पलाश की शादी, अफवाहों के बीच पलाश की मां ने तोड़ी चुप्पी