Aankhon Ki Gustakhiyan OTT Release: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ओटीटी पर आने को है तैयार, जानें कब हो रही है रिलीज
Aankhon Ki Gustakhiyan OTT Release: शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस अनोखी प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों को छूने की कोशिश की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और अब यह ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.
Aankhon Ki Gustakhiyan OTT Release: बॉलीवुड में हर साल कई नई कहानियां सामने आती हैं, लेकिन कुछ फिल्में अपनी इमोशन और सादगी के कारण दर्शकों का ध्यान खींच लेती हैं. 11 जुलाई 2025 सिनेमाघरों में फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की यह फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी है और यह संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अब ओटीटी पर इसे लेकर दर्शकों में फिर से उत्सुकता बढ़ रही है.
कब और कहां होगी रिलीज?
अब मेकर्स ने इसका डिजिटल प्रीमियर भी अनाउंस कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जी5 ने ऑफिशियल जानकारी शेयर किया है. जी5 ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “कुछ भावनाएं आंखों की पहुंच से परे होती हैं. ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का प्रीमियर 5 सितंबर को सिर्फ जी5 पर होगा.” इसके साथ ही फिल्म को लेकर फैंस में दोबारा चर्चा तेज हो गई है. बता दें, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.5 से 1.6 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी सबा नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. सबा एक थिएटर कलाकार है. कहानी की शुरुआत तब होती है, जब वह मसूरी की यात्रा पर जाती है और वहां अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर एक नया अनुभव करने का फैसला करती है. इस दौरान उसकी मुलाकात होती है जहान से, जो एक संगीतकार है और दृष्टिबाधित है. दोनों अपनी-अपनी सच्चाई से अनजान रहते हुए एक-दूसरे के करीब आते हैं. इस रिश्ते में गहरी भावनाएं और संवेदनाएं जुड़ी होती हैं. लेकिन जब सबा अपनी आंखों से पट्टी हटाने वाली होती है, तब जहान डर जाता है कि कहीं उसकी अपंगता को देखकर सबा उसे स्वीकार न कर पाए. इसी डर से वह सबा से दूर हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी’
