मेघना गुलजार की अगली फिल्म में कश्मीरी लड़की के किरदार में नजर आयेंगी आलिया, जानें कौन होंगे उनके हीरो

मुंबई : हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित मेघना गुलजार की अगली फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथअभिनेता विकी कौशल नजर आ सकते हैं.... अपनी पिछली बहुप्रशंसित फिल्म ‘तलवार’ के बाद मेघना सिक्का की किताब पर आधारित अगली फिल्म पर काम कर रही हैं. बेटी आलिया के अफेयर्स पर सोनी राजदान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 8:28 PM

मुंबई : हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित मेघना गुलजार की अगली फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथअभिनेता विकी कौशल नजर आ सकते हैं.

अपनी पिछली बहुप्रशंसित फिल्म ‘तलवार’ के बाद मेघना सिक्का की किताब पर आधारित अगली फिल्म पर काम कर रही हैं.

बेटी आलिया के अफेयर्स पर सोनी राजदान ने कहा, सोशल लाइफ उसके लिए भी जरूरी

इसमें एक कश्मीरी महिला की कहानी होगी, जिसकी शादी सीमा पार एक सैन्य अधिकारी से होती है जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान मूल्यवान सूचनाओं के साथ भारतीय खुफिया जानकारी दी थी.

अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है और अगले महीने इस पर काम शुरू होने की संभावना है. इसे जंगली पिक्चर और धर्मा प्रोडक्शंस साथ मिलकर बना रहे हैं.