‘बोस” के लिए राजकुमार राव ने मुंडवाया आधा सिर, PHOTOS

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव अपने किरदार में जान डालने के लिये कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते और यही वजह है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित एक वेब सीरीज के लिये उन्होंने अपना सिर आधा मुंडवा लिया. 32 वर्षीय इस अभिनेता ने ट्विटर पर अपना नया हेयरकट साझा किया और घोषणा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 12:56 PM

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव अपने किरदार में जान डालने के लिये कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते और यही वजह है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित एक वेब सीरीज के लिये उन्होंने अपना सिर आधा मुंडवा लिया. 32 वर्षीय इस अभिनेता ने ट्विटर पर अपना नया हेयरकट साझा किया और घोषणा की कि जल्द ही इसका फर्स्ट लुक जारी होगा.

उन्होंने मैरुन रंग की टी-शर्ट और बोस जैसे चश्मा लगाये दो तस्वीरें ट्विटर पर जारी करते हुये कहा, ‘‘बोस के लिये बाल कटवाये हैं. हम जल्द ही बोस का फर्स्ट लुक जारी करेंगे. तब तक के लिये, यह बाल कटवाने के बाद की तस्वीरें हैं. शुक्रिया एट द रेट आलिम हकीम.’ दूसरी तस्वीर में राव पुराने जमाने के फोन के साथ नजर आ रहे हैं.

राजकुमार राव और सेटेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलीम हकीम के की ये तस्‍वीर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही. राजकुमार ने बताया कि इस सीरीज का प्रसारण एएलटी बालाजी की वेब सीरीज पर होगा. वे इस सीरीज में अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि पत्रलेखा एक हाई प्रोफाइल महिला के किरदार में नजर आयेंगी. राजकुमार राव और हंसल मेहता 2014 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘सिटीलाइट’ के बाद एकबार फिर साथ-साथ काम करेंगे.