बोले ”गदर” डायरेक्‍टर अनिल शर्मा- ”बाहुबली 2” ने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया…VIDEO

जहां एक तरफ एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ दुनियाभर में धमाल मचा रही है और लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वहीं बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक शख्‍स ऐसे भी हैं जिन्‍हें इस फिल्‍म की सफलता में कुछ नया नजर नहीं आ रहा है. फिल्‍म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के निर्देशक अनिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2017 5:24 PM

जहां एक तरफ एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ दुनियाभर में धमाल मचा रही है और लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वहीं बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक शख्‍स ऐसे भी हैं जिन्‍हें इस फिल्‍म की सफलता में कुछ नया नजर नहीं आ रहा है. फिल्‍म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के निर्देशक अनिल शर्मा का कहना है कि ‘बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन’ ने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है. बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

अनिल शर्मा अपने बेटे उत्‍कर्ष की पहली फिल्‍म ‘जीनियस’ के मुहूर्त समारोह में मौजूद थे. यहां उनसे जब ‘बाहुबली 2′ की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बड़े अनोख अंदाज में जवाब देते हुए उन्‍होंने अपनी बात रखी. उन्‍होंने कहा,’ गदर: एक प्रेम कथा’ ने साल 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्‍म ने 265 करोड़ का बिजनेस किया था जो आज के 5000 करोड़ के बराबर है.’


फिल्‍म के निर्देशक ने आगे बताया,’ फिल्‍म ने जब 265 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था उस समय टिकट की कीमत मात्र 25 रुपये हुआ करती थी. इस लिहाज से अगर तुलना की जाये तो ‘गदर’ के 265 करोड़ का बिजनेस आज के 5000 करोड़ के बराबर है और ‘बाहुबली’ ने तो अभी तक सिर्फ 1500 करोड़ की कमाई की है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब कोई अच्‍छी फिल्‍म आती है तो रिकॉर्ड टूटता है. जहां त‍क बाहुबली का सवाल है तो इसने अभी तक कोई रिकॉर्ड सेट नहीं किया है.’ बता दें कि ‘बाहुबली 2’ वर्ल्‍डवाइड 1500 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही करीब 478 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म में प्रभास, राणा दग्‍गूबाती, अनुष्‍का शेट्टी, तमन्‍ना भाटिया, राम्‍या कृष्‍णन और सत्‍यराज मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version