आलिया भट्ट ने इतनी समझदारी से छोड़ दी शाहरुख की फिल्‍म

सुपरस्‍टार शाहरुख खान पिछले काफी दिनों से निर्देशक आनंद एल रॉय की आगामी फिल्‍म को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. पिछले काफी समय से फिल्‍म के लिए लीड हीरोइन की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी एक्‍ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 1:08 PM

सुपरस्‍टार शाहरुख खान पिछले काफी दिनों से निर्देशक आनंद एल रॉय की आगामी फिल्‍म को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. पिछले काफी समय से फिल्‍म के लिए लीड हीरोइन की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी एक्‍ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है. पहले खबरें थी कि इस फिल्‍म के लिए दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को अप्रोच किया गया है. लेकिन दीपिका फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर बिजी हैं. कैटरीना की आनेवाली फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ है.

अब खबरें है कि इस फिल्‍म के लिए आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्‍होंने बड़ी समझदारी से इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. आलिया, शाहरुख के साथ फिल्‍म ‘डियर जिंदगी’ में काम कर चुकी हैं, ऐसे में वे किंग खान को निराश नहीं करना चाहती थी. सूत्रों के अनुसार इसमे आलिया ने फिल्‍ममेकर करण जौहर का सहारा लिया. करण के आइडिया पर वे अपनी आनेवाली फिल्‍मों के शेड्यूल को लेकर शाहरुख के पास पहुंच गई.

आलिया ने शाहरुख को अपने पूरा शेड्यूल दिखाकर कहा कि वो जब फ्री हो जाउं तब फिल्‍म की शूटिंग शुरू की जाये या फिर फिल्‍म में काम नहीं कर पाउंगी. शाहरुख ने भी आलिया की परेशानी समझी और उन्‍हें फ्री कर दिया. यानि अब आनंद एल रॉय की इस फिल्‍म के लिए एकबार फिर लीड एक्‍ट्रेस की तलाश शुरू हो गयी है.