फैंस की हरकत पर यूं भड़की आलिया भट्ट

मुंबई: बड़े पर्दे पर मासूम और चुलबुली नजर आने वाली आलिया भट्ट रियल लाइफ में कितनी मूडी हैं, इस बात का अंदाजा तो हाल ही में हुए एक घटनाक्रम से लगाया जा सकता है.... एक फिल्मी वेबसाइट की खबर के अनुसार, बुधवार दोपहर को ‌आलिया भट्ट कार में बैठकर अपने जुहू आवास से बांद्रा स्‍थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 1:51 PM

मुंबई: बड़े पर्दे पर मासूम और चुलबुली नजर आने वाली आलिया भट्ट रियल लाइफ में कितनी मूडी हैं, इस बात का अंदाजा तो हाल ही में हुए एक घटनाक्रम से लगाया जा सकता है.

एक फिल्मी वेबसाइट की खबर के अनुसार, बुधवार दोपहर को ‌आलिया भट्ट कार में बैठकर अपने जुहू आवास से बांद्रा स्‍थित जिम के लिए निकलीं.

आलिया जब जिम पहुंची तो उन्होंने देखा कि जिम के बाहर कई फैंस खड़े हुए हैं. आलिया को देखते ही वो उनका नाम पुकारने लगे.

श्रीदेवी की ‘मॉम’ में नवाजुद्दीन का यह लुक कर देगा हैरान

बताते चलें कि यह करीब 15 लोगों का ग्रुप था. वैसे तो आलिया अपने फैंस के साथ काफी फ्रेंडली रहती हैं, लेकिन शायद उनका मूड कुछ ठीक नहीं था. लेकिन फैंस लगातार आलिया को सेल्फी लेने के लिए फोर्स कर रहे थे.

तभी आलिया अपने फैंस पर बुरी तरह चीख पड़ी और कहा- चुप रहो और यहां से बाहर निकल जाओ. यह कहते हुए उन्होंने जिम के वॉचमैन को ‌इशारा किया कि फैंस को बाहर कर दें.

उल्लेखनीय है कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘आशिकी 3’ की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में आलिया अपने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी.