अज़ान सुनकर जब सलमान ने रुकवाई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, पीएम मोदी ने रोका भाषण, वीडियो वायरल…

नयी दिल्‍ली: प्‍लेबैक सिंगर सोनू निगम के मस्जिदों में ‘अज़ान के लिए इस्‍तेमाल होनेवाले लाउडस्‍पीकरों’ को लेकर किये गये ट्वीट के बाद मामला गरमाया हुआ है. सोनू निगम ने फिर कहा था कि उनका ट्वीट अज़ान को लेकर नहीं बल्कि लाउडस्‍पीकर को लेकर था, जिसमें उन्‍होंने सिर्फ मस्जिद के ही नहीं मंदिर और गुरुद्वारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 10:39 AM

नयी दिल्‍ली: प्‍लेबैक सिंगर सोनू निगम के मस्जिदों में ‘अज़ान के लिए इस्‍तेमाल होनेवाले लाउडस्‍पीकरों’ को लेकर किये गये ट्वीट के बाद मामला गरमाया हुआ है. सोनू निगम ने फिर कहा था कि उनका ट्वीट अज़ान को लेकर नहीं बल्कि लाउडस्‍पीकर को लेकर था, जिसमें उन्‍होंने सिर्फ मस्जिद के ही नहीं मंदिर और गुरुद्वारों के बारे में भी कहा था.

इसके बाद बहस छिड़ गई कि धार्मिक स्‍थलों पर लाउडस्‍पीकर का इस्‍तेमाल कितना जायज है. इन तमाम बहसों के बीच अब सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्‍हें अज़ान का सम्‍मान करते देखा जा सकता है.

वीडियो में सलमान खान ‘बिग बॉस 8’ के लॉन्‍च के मौके पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अज़ान की आवाज सुनाई देती है और अज़ान के प्रति सम्‍मान जाहिर करते हुए सलमान बीच में ही क्रान्‍फ्रेंस रोक देते हैं. अज़ान खत्‍म होने के बाद सलमान फिर कॉन्‍फ्रेंस शुरू करते हैं और वहां बैठे मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हैं. सलमान के इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो…

वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अज़ान के प्रति सम्‍मान दिखाते हुए अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था और वहां मौजूद लोगों को हाथ से इशारा कर शांति बनाये रखने के लिए कहा था. 29 मार्च 2016 को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के खड़गुपर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

जिस दौरान पीएम मोदी भाषण दे रहे थे उस समय मस्जिद से अज़ान की आवाज आई. अज़ान की आवाज सुनकर पीएम मोदी ने भाषण बीच में ही रोक दिया. रैली में कार्यकर्ता थोड़ा शोर कर रहे थे. पीएम ने उन्‍हें हाथ से इशारा का शां‍त रहने को कहा. अज़ान खत्‍म होने के बाद पीएम मोदी ने फिर से अपना भाषण शुरू किया.

संबधित खबरें…

#Sonu Nigam: मस्जिद में होनेवाले अज़ान को लेकर सोनू निगम ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर बवाल

साेनू निगम को मीका की नयी सलाह- रोकना है तो नशा आैर भ्रष्टाचार रोको

‘अज़ान’ वाले बयान से लेकर सोनू निगम के ‘सिर मुंडवाने’ तक… 9 बड़ी बातें