पाक सेंसर बोर्ड ने ”दंगल” रिलीज करने से पहले रखी ये शर्त, आमिर ने कर डाला ऐसा फैसला

सीमा पर चलते तनाव के चलते कुछ वक्‍त तक के लिए बॉलीवुड फिल्‍मों पर लगाई गई रोक को फिलहाल पाकिस्‍तान ने हटा लिया है. हालांकि इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर सभी फिल्‍मों का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म ‘दंगल’ पाकिस्‍तान में रिलीज नहीं हो पाई. अब इसकी वजह सामने आई है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 10:37 AM

सीमा पर चलते तनाव के चलते कुछ वक्‍त तक के लिए बॉलीवुड फिल्‍मों पर लगाई गई रोक को फिलहाल पाकिस्‍तान ने हटा लिया है. हालांकि इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर सभी फिल्‍मों का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म ‘दंगल’ पाकिस्‍तान में रिलीज नहीं हो पाई. अब इसकी वजह सामने आई है.

फिल्‍म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्‍या मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में अभिनय करने के साथ-साथ आमिर इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर भी हैं. दरअसल, पाकिस्‍तानी सेंसर बोर्ड ने बीत हफ्ते यह शर्त रखी थी कि फिल्‍म से भारतीय राष्‍ट्रगान और तिरंगे से जुड़े दो सीन्‍स हटा दिये जायें.

आमिर खान के प्रवक्‍ता ने अंग्रेजी अखबार को बताया,’ पाकिस्‍तान के तकरीबन सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्‍म को रिलीज करने में दिलचस्‍पी दिखा रहे थे, लेकिन उनके सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो जगह कट की मांग रखी थी, इसलिए आमिर खान ने इस फिल्‍म को वहां रिलीज करने का फैसला टाल दिया.’ प्रवक्‍ता के अनुसार ये दृश्‍य फिल्‍म की जान है.

प्रवक्‍ता ने आगे बताया,’ आमिर को लगा कि पाकिस्‍तान सेंसर बोर्ड की यह मांग गैरवाजिब है. वहीं पाक सेंसर बोर्ड के प्रमुख एम हसन का कहना है कि यह बोर्ड की एकमत राय नहीं थी. उन्‍होंने यह भी कहा कि यह लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी निर्भर करता है कि वे इस फिल्‍म को रिलीज करेंगे या नहीं.

बता दें कि ‘दंगल’ हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है. उनकी बेटियां गीता और बबीता फोगाट भारतीय रेसलर हैं. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर कुल मिलाकर 385 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिन दो दृश्‍यों पर पाक सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है वे फिल्‍म के आखिर में हैं.