अदालत ने प्रत्युषा बनर्जी पर बनी शॉर्ट फिल्म की रिलीज पर लगायी रोक

मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी पर बनी एक शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सके’ की रिलीज पर रोक लगा दी है. इस फिल्‍म को प्रत्‍युषा की बेस्‍ट फ्रेंड और अभिनेत्री काम्‍या पंजाबी ने बनाई थी. पिछले साल अभिनेत्री ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. अभिनेत्री के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 1, 2017 8:44 AM

मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी पर बनी एक शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सके’ की रिलीज पर रोक लगा दी है. इस फिल्‍म को प्रत्‍युषा की बेस्‍ट फ्रेंड और अभिनेत्री काम्‍या पंजाबी ने बनाई थी. पिछले साल अभिनेत्री ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. अभिनेत्री के पूर्व प्रेमी अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिये अदालत का रुख किया था.

राहुल के वकील श्रेयस मिथारे ने बताया, ‘अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है और निर्देशक काम्या पंजाबी एवं निर्माता नीरु शाह को कल उनका जवाब दाखिल करने के लिये कहा है.’ राहुल ने मानहानि के तौर पर 1 करोड़ रुपये की भी मांग की है.

बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट फिल्‍म प्रत्‍युषा के सुसाइड से डेढ़ महीने पहले का प्रोजेक्‍ट है. काम्‍या पंजाबी ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि इस फिल्‍म दिखाया गया है कि प्रत्‍युषा असल जिंदगी में जूझ रही थी. मैं इस फिल्‍म में नैरेटर की भूमिका में हूं और प्रत्‍युषा की रील और रीयल लाइफ को जोड़कर दिखाउंगी.’

काम्‍या ने यह भी बताया कि संयोग से इस शॉर्ट फिल्‍म में प्रत्‍युषा के ऑन स्‍क्रीन ब्‍वॉयफ्रेंड का नाम भी राहुल है. प्रत्‍युषा ने खुद इसका फैसला किया था. काम्‍या ने आगे बताया कि इस फिल्‍म में शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्‍स के दौरान प्रत्‍युषा ने ग्लिसरीन का यूज नहीं किया था. काम्‍या ने बताया कि इस शॉर्ट फिल्‍म का क्‍लाईमैक्‍स शूट करने से पहले प्रत्‍युषा ने आत्‍महत्‍या कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version