…तो इस फिल्‍म के बाद डिप्रेशन में चले गये थे टाइगर श्रॉफ

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बाद अब टाइगर श्रॉफ ने भी यह बात कबूल ही है कि वो भी डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं. टाइगर फिलहाल आगामी फिल्‍म ‘मुन्‍ना माइकल’ को लेकर बिजी हैं. इस फिल्‍म की कहानी मुंबई के तीन बत्ती के मुन्ना की है जिसे डांसिंग से इश्क है और माइकल जैक्सन उसका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 30, 2017 3:35 PM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बाद अब टाइगर श्रॉफ ने भी यह बात कबूल ही है कि वो भी डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं. टाइगर फिलहाल आगामी फिल्‍म ‘मुन्‍ना माइकल’ को लेकर बिजी हैं. इस फिल्‍म की कहानी मुंबई के तीन बत्ती के मुन्ना की है जिसे डांसिंग से इश्क है और माइकल जैक्सन उसका आदर्श है. इस म्यूजिकल ड्रामा में पॉवर पैक एक्शन भी है.

एक मैगजीन से बात करते हुए टाइगर ने कहा,’ ‘बागी’ से मेरे साल की शानदार शुरुआत हुई थी. मैं बहुत खुश था जब पहले ही वीकेंड में फिल्‍म की कमाई 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. एक नवोदित अभिनेता के लिए यह बहुत बड़ी होती है. लेकिन जब फिल्‍म ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ के कलेक्‍शन आये, तब मुझे लगा मैंने फिल्‍म के लिए इतनी मेहनत की थी फिर भी दर्शकों को फिल्‍म पसंद क्‍यों नहीं आई.’

टाइगर ने आगे बताया कि वो इस डिप्रेशन से बाहर कैसे आये. उन्‍होंने कहा,’ जब मैंने ‘मुन्‍ना माइकल’ की शूटिंग शुरू की, तब भी मैं डिप्रेशन में ही था. मैंने इसी हालत में शूटिंग जारी रखी. लेकिन जब फिल्‍म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्‍म हुई, तब मुझे ऐसा लगा कि मैं दर्शकों को इस फिल्‍म को दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. और इसी तरह मैं धीरे-धीरे डिप्रेशन से बाहर आ गया.’

इससे पहले दीपिका भी बता चुकी हैं कि वे भी डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं. दीपिका ने बताया था कि कैसे डिप्रेशन ने उन्हें इस कदर जकड़ लिया था कि उन्हें लगने लगा था कि अब सबकुछ खत्म होने जा रहा है. दीपिका लंबे समय त‍क डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version