Women”s Day पर विद्या बालन की ”बेगम जान” का पोस्‍टर रिलीज, My Body… My Rules…

अभिनेत्री विद्या बालन की आगामी फिल्‍म ‘बेगम जान’ का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. यह पोस्‍टर फैंस को आकर्षित करने की क्षमता रखता है. पोस्‍टर में विद्या बेहद बोल्‍ड और कॉन्फिडेंट लग रही हैं. ‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्‍म ‘राजकहिनी’ की पर आधारित है.... फिल्‍म की कहानी आजादी से पहले हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 11:21 AM

अभिनेत्री विद्या बालन की आगामी फिल्‍म ‘बेगम जान’ का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. यह पोस्‍टर फैंस को आकर्षित करने की क्षमता रखता है. पोस्‍टर में विद्या बेहद बोल्‍ड और कॉन्फिडेंट लग रही हैं. ‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्‍म ‘राजकहिनी’ की पर आधारित है.

फिल्‍म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्‍त की है जिसका निर्देशन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुके फिल्‍ममेकर श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं. उन्‍होंने ही फिल्‍म के बंगाली वर्जन को भी डायरेक्‍ट किया था. फिल्‍म में 11 एक्‍ट्रेसेस काम कर रही हैं.

फिल्‍म की कहनी वेश्‍यालय के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर की बात करें तो विद्या रेड शेड के घाघरे और चोली में हाथ में हुक्‍का लिये दमदार लग रही है और उनकी आंखें उनके कॉन्‍फिडेंस की कहानी बयां कर रही हैं.

8 मार्च को महिला दिवस है ऐसे में विद्या ने अपनी फिल्‍म के इस पहले पोस्‍टर से बता दिया है कि आखिर एक महिला क्‍या चाहती हैं! उनके पोस्‍टर में लिखे कोट्स ‘My Body. My House. My Country. My Rules’ कई चीजें बयान करती है.

इससे पहले भी फिल्‍म का पहला लुक सामने आया था जिसमें विद्या हुक्‍का पीती नजर आई थीं और गौहर खान की भी हल्‍की झलक दिखी थी. फिल्‍म 14 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्‍म को मुकेश भट्ट और महेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं.