अब करण संग ”ड्राइव” करेंगे जैकलीन फर्नाडीज और सुशांत सिंह राजूपत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज जल्‍द ही एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करनेवाले हैं. दोनों स्‍टार्स करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ड्राइव’ में नजर आनेवाले हैं. करण ने ट्‍वीट कर इस बात की जानकारी दी है और दोनों स्‍टार्स की एक तस्‍वीर भी शेयर की है.... करण जौहर इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर होंगे और तरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 5:51 PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज जल्‍द ही एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करनेवाले हैं. दोनों स्‍टार्स करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ड्राइव’ में नजर आनेवाले हैं. करण ने ट्‍वीट कर इस बात की जानकारी दी है और दोनों स्‍टार्स की एक तस्‍वीर भी शेयर की है.

करण जौहर इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर होंगे और तरुण मनसुखानी इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट करेंगे. तरुण मनसुखानी 7 साल बाद वापसी कर रहे हैं और वे इस प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी एक्‍साइटिड भी हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

तरुण मनसुखानी ने आखिरी बार फिल्‍म ‘दोस्‍ताना’ को डायरेक्‍ट किया था जो बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. कहा जा रहा है कि ‘ड्राइव’ एक्‍शन पर आधारित फिल्‍म होगी. सुशांत और जैकलीन के लिए यह एक बड़ी फिल्‍म साबित हो सकती है.

https://twitter.com/karanjohar/status/836865820512890885

सुशांत पिछले साल फिल्‍म ‘एमएस धौनी: द अन्‍टोलड स्‍टोरी’ में नजर आये थे. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर भी अच्‍छी कमाई की थी. इसके अलावा वे जल्‍द ही फिल्‍म ‘राबता’ में भी नजर आनेवाले हैं.

वहीं जैकलीन की बात करें तो वे जल्‍द ही ‘जुड़वा 2’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में वरुण धवन और तापसी पन्‍नू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. बता दें कि ‘जुड़वा 2’ सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल है.